प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या
प्रेम प्रसंग में युवती की हत्यामैरवा में जमीन संबंधी विवाद में एक अन्य की ली जान दोनों मामलों में नामजद प्राथमिकियां दर्जगोरेयाकोठी/मैरवा . जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार की रात दो लाेगों की हत्या कर दी गयी. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के गोरेयाकोठी गांव में अपने घर में सो रही वर्ग दशम की […]
प्रेम प्रसंग में युवती की हत्यामैरवा में जमीन संबंधी विवाद में एक अन्य की ली जान दोनों मामलों में नामजद प्राथमिकियां दर्जगोरेयाकोठी/मैरवा . जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार की रात दो लाेगों की हत्या कर दी गयी. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के गोरेयाकोठी गांव में अपने घर में सो रही वर्ग दशम की छात्रा 15 वर्षीया मनीषा कुमारी की गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र स्थित उदंत राय के बंगरा गांव निवासी रामाधार पंडित के पुत्र रवि कुमार ने प्रेम में असफल होने पर बुधवार की आधी रात चाकू से गोद कर हत्या कर दी. मनीषा कुमारी की अप्रैल, 2016 में शादी होनी थी. मामले में मृतका की मां सुशीला देवी ने रवि को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, दूसरी घटना में मैरवा थाना क्षेत्र के बाजार निवासी व मिठाई व्यवसायी 50 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद की अपराधियों ने देर रात दुकान में घुस कर गोली मार दी. उनकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी. हत्या का कारण जमीन संबंधी विवाद बताया जाता है. मामले में मृतक के पुत्र मुकेश कुमार ने बाजार निवासी रिंकू डेविड व टिंकू डेविड सहित छह लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.