शहर में बनेंगे तीन नये नाले और संप हाउस
शहर में बनेंगे तीन नये नाले और संप हाउस – बिहार राज्य जल पर्षद ने सरकार को भेजा प्रस्ताव- सहमति के बाद होगा निर्माण, जल जमाव से मिलेगी राहत संवाददाता, पटना भारत सरकार की अमृत जल योजना के तहत शहर में तीन नये नाले और तीन संप हाउस बनाये जायेंगे. इस योजना पर कुल 120 […]
शहर में बनेंगे तीन नये नाले और संप हाउस – बिहार राज्य जल पर्षद ने सरकार को भेजा प्रस्ताव- सहमति के बाद होगा निर्माण, जल जमाव से मिलेगी राहत संवाददाता, पटना भारत सरकार की अमृत जल योजना के तहत शहर में तीन नये नाले और तीन संप हाउस बनाये जायेंगे. इस योजना पर कुल 120 करोड़ रुपये की लागत आयेगी, जिसका 50 प्रतिशत हिस्सा केंद्र और 50 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार देगी. राज्य के 50 प्रतिशत हिस्से में 30 प्रतिशत राज्य और 20 प्रतिशत निगम भुगतान करेगा. बिहार राज्य जल पर्षद ने इस योजना का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज दिया है. जैसे ही केंद्र की स्वीकृति मिलेगी, उस पर काम शुरू कर दिया जायेगा. इस योजना की स्वीकृति के बाद करबिगहिया, कंकड़बाग, गर्दनीबाग में जल जमाव से बड़ी राहत मिलेगी. इसके साथ ही न्यू बाइपास के कच्चे नाले को पक्का बनाया जायेगा. इसका भी सीधा लाभ मिलेगा और पोस्टल पार्क, मीठापुर, दशरथा, जनता रोड, सिपारा, जयप्रकाश नगर, कंकड़बाग, करबिगहिया, गर्दनीबाग आदि इलाके में से पानी जल्दी निकल सकेगा. कहां-कहां बनेगा नाला व संप हाउस? -करबिगहिया से मीठापुर-मीठापुर से नंदलाल छपरा -आशियाना से मीठापुर