शक्षिकों की मांगों को लेकर दिया धरना
शिक्षकों की मांगों को लेकर दिया धरनासंवाददाता, पटनापटना प्रमंडल प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से विभिन्न मांगाें को लेकर गुरुवार को धरना दिया गया. इसमें कार्यालय सचिव मनोज कुमार ने कहा कि नवगठित सरकार के उदासीन रवैये के कारण तीन माह से अधिक समय बीत गया है, बावजूद इसके अभी तक शिक्षकाें की सेवा शर्त […]
शिक्षकों की मांगों को लेकर दिया धरनासंवाददाता, पटनापटना प्रमंडल प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से विभिन्न मांगाें को लेकर गुरुवार को धरना दिया गया. इसमें कार्यालय सचिव मनोज कुमार ने कहा कि नवगठित सरकार के उदासीन रवैये के कारण तीन माह से अधिक समय बीत गया है, बावजूद इसके अभी तक शिक्षकाें की सेवा शर्त के संबंध में कोई अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. वहीं, राज्य के अधिकांश मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक एवं स्नातक शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं. यहां तक की सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नियुक्त 34540 शिक्षकों का विधानमंडल में सरकार के आश्वासन के बावजूद स्थानांतरण नहीं हो सका है. इससे शिक्षकों में आक्रोश है.