बल्डिर से मिल कर दुकानदारों को हटाने की साजिश
बिल्डर से मिल कर दुकानदारों को हटाने की साजिशइसे कहीं भी लगा लेंगे. दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल ऑफिस आया हुआ था और मिथिलेश सर से भी मिला था. संवाददाता, पटनाखेतान मार्केट के समीप बैप्टिस्ट यूनियन चर्च के बाहरी हिस्से में करीब 30-35 वर्षों से दुकान चलाने वाले दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि बैप्टिस्ट यूनियन चर्च […]
बिल्डर से मिल कर दुकानदारों को हटाने की साजिशइसे कहीं भी लगा लेंगे. दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल ऑफिस आया हुआ था और मिथिलेश सर से भी मिला था. संवाददाता, पटनाखेतान मार्केट के समीप बैप्टिस्ट यूनियन चर्च के बाहरी हिस्से में करीब 30-35 वर्षों से दुकान चलाने वाले दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि बैप्टिस्ट यूनियन चर्च प्रशासन बिल्डर के साथ मिलीभगत कर उनके दुकानों को हटाने की साजिश भी चल रहा है. मैचिंग सेंटर के राम मलिक, विंग्स टेलर्स की फखरू निशा व गारनिश की आसमा खातून ने बताया कि वे लोग निबंधित दुकानदार हैं और 35 वर्षों से किराया के साथ ही बिजली बिल भी अदा कर रहे हैं, मगर अतिक्रमण की आड़ में उनको हटाने की साजिश रची जा रही है. इससे दुकानदारों में हताशा का माहौल है. नोट : दोबारा पढ़ी गयी.\\\\B