मनेर बीडीओ ने की मिड डे मील की जांच

मनेर : गुरुवार को मनेर के बीडीओ वीरेंद्र कुमार मिड डे मिल मामले की जांच करने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, शेरभुक्का पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संवेदक रणजीत कुमार द्वारा मिड डे मिल के लिए दिये गये अनाज को कम पाया.अनाज की बोरी में 50 किलो के बजाय 40 – 35 किलो ही अनाज था. इसके अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:21 AM
मनेर : गुरुवार को मनेर के बीडीओ वीरेंद्र कुमार मिड डे मिल मामले की जांच करने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, शेरभुक्का पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संवेदक रणजीत कुमार द्वारा मिड डे मिल के लिए दिये गये अनाज को कम पाया.अनाज की बोरी में 50 किलो के बजाय 40 – 35 किलो ही अनाज था.
इसके अलावा विद्यालय से ज्यादातर शिक्षकों को अनुपस्थित और मिड डे मिल की पंजी में स्कूल में मौजूद बच्चों से अधिक पाया गया. विद्यालय के प्रधान शिक्षक की ओर से बरती गयी अनियमितता को देख कर बीडीओ नाराज हो गये और प्रधान शिक्षक को अपने इस रवैये को सुधारने की बात कही. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ ने बताया कि जांच में मिड डे मिल संवेदक व प्रधान शिक्षक की ओर से अनियमितता बरती गयी है.
इसकी जांच रिपोर्ट तैयार कर वरीय पदाधिकारियों को सौंप दी जायेगी. मालूम हो कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, झुझो अहियापुर, मध्य विद्यालय , प्राथमिक विद्यालय माधोपुर, मध्य विद्यालय, मौलीनगर, मध्य विद्यालय, मनेर आदि स्कूलों की हालत यही है.

Next Article

Exit mobile version