एसपीओ का अपहरण कर पेड़ से बांध की पिटाई

मसौढ़ी : गौरीचक थाना के एसपीओ को बाइक पर सवार दर्जनभर बदमाशों ने लखनाबाजार से गुरुवार की शाम अपहरण कर लिया़ इसके बाद उसे धनरूआ के सोनमई में एक पेड़ से बांध कर मारपीट कर जख्मी कर दिया़ इधर, जैसे ही इसकी खबर गौरीचक थाना व धनरूआ पुलिस को मिली दोनों ने संयुक्त रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:21 AM
मसौढ़ी : गौरीचक थाना के एसपीओ को बाइक पर सवार दर्जनभर बदमाशों ने लखनाबाजार से गुरुवार की शाम अपहरण कर लिया़ इसके बाद उसे धनरूआ के सोनमई में एक पेड़ से बांध कर मारपीट कर जख्मी कर दिया़ इधर, जैसे ही इसकी खबर गौरीचक थाना व धनरूआ पुलिस को मिली दोनों ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर एसपीओ को बरामद कर लिया़ पुलिस ने मौके से पांच बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है़
इस बाबत गौरीचक पुलिस ने बताया कि एसपीओ राकेश यादव ने थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बनायी व बेची जा रही शराब की सूचना दी थी , उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अभियान चला कई अवैध भट्ठियों को ध्‍वस्‍त किया था़ इस कारण राकेश यादव भट्ठी संचालकों के निशाने पर था़
गुरुवार को राकेश यादव लखना बाजार में घूम रहा था़ इसी दौरान कई बाइकों पर सवार दर्जनभर से अधिक अवैध भट्ठी संचालकों ने उस‍का अपहरण कर लिया था़ पुलिस ने घायल राकेश को उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया़ साथ ही अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है़

Next Article

Exit mobile version