profilePicture

विधान पार्षद की हालत नाजुक, वेदांता में भरती

पटना : विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण कुशवाहा की हालत गंभीर बनी है. बुधवार की रात पटना सिटी के एक विवाह समारोह में वे अचानक बेहोश हो गये थे. किसी तरह उन्हें स्थानीय लोगों ने पटना के राजेश्वर अस्पताल में भरती कराया, किंतु उनकी स्थिति सुधरते न देख, उन्हें पारस अस्पताल में भरती कराया गया. हालांकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:25 AM
पटना : विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण कुशवाहा की हालत गंभीर बनी है. बुधवार की रात पटना सिटी के एक विवाह समारोह में वे अचानक बेहोश हो गये थे. किसी तरह उन्हें स्थानीय लोगों ने पटना के राजेश्वर अस्पताल में भरती कराया, किंतु उनकी स्थिति सुधरते न देख, उन्हें पारस अस्पताल में भरती कराया गया.
हालांकि उनकी स्थिति में वहां भी कोई सुधार नहीं हुआ. तब गुरुवार को उन्हें दिल्ली के वेदांता हाॅस्पिटल में इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से भेजा गया.
पारस हाॅस्पिटल के चिकित्सकों नें उनके सिर में हल्का लकवा और ब्रेन-हैम्ब्रेज से ग्रस्त बताया है. पटना के दोनों प्राइवेट अस्पतालों में वे 15 घंटे तक कोमा में रहे. पारस अस्पताल में गुरुवार को पूरे दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विधान पार्षद हरेंद्र प्रताप, लाल बाबू प्रसाद, प्रो सूरज नंदन कुशवाहा, भाजपा विधायक दल के सचेतक अरुण सिन्हा, पूर्व विधान पार्षद गंगा प्रसाद, बालेश्वर सिंह भारती और पटना नगर निगम के पूर्व उप महापौर संतोष मेहता आदि लगे रहे.
वेदांता में सत्येंद्र कुशवाहा का बेहतर इलाज कराने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और नंदकिशोर यादव दिल्ली में ही रूक गये हैं. सत्येंद्र कुशवाहा की स्थिति का मंत्री अरुण जेटली और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जानकारी ले रहे थे.

Next Article

Exit mobile version