बड़े भाई ने ही लगा दी शराब पीने की आदत
पटना : कभी दोस्त तो कभी खुद ही शौक से शराब पीने की आदत डाल लेते हैं, पर कई बार हमारे परिवार के लोग नशे की आदत का कारण बन जाते हैं. आज हम ऐसे ही एक इनसान के बारे में पढ़ेंगे, जिसे उसके बड़े भाई ने ही शराब पीने की आदत लगा डाली और […]
पटना : कभी दोस्त तो कभी खुद ही शौक से शराब पीने की आदत डाल लेते हैं, पर कई बार हमारे परिवार के लोग नशे की आदत का कारण बन जाते हैं. आज हम ऐसे ही एक इनसान के बारे में पढ़ेंगे, जिसे उसके बड़े भाई ने ही शराब पीने की आदत लगा डाली और वो डर से इसका विरोध भी नहीं कर पाया. अगर वह विरोध करता तो भाई उसे मारता-पीटता था, इसलिए डर से वह शराब तो पी लेता था, पर बाद में वहीं शराब उसकी लत बन गयी. पढ़िए उसकी कहानी, उसकी ही जुबानी.
अब तो मेरा कॅरियर ही बरबाद हो गया
मेरे बड़े भैया बेंगलोर में इंजीनियर हैं. मैं प्लस टू की पढ़ाई कर रहा था. बड़े भाई मुझे अच्छी शिक्षा दिलवाने के लिए बेंगलोर ले जाना चाह रहे थे़ मम्मी-पापा भी मुझे बेंगलोर में ही रह कर पढ़ाई करने के पक्षधर थे, लेकिन मैं तैयार नहीं हुआ. मैं पटना में ही रह कर पढ़ाई करना चाह रहा था. जब मैं प्लस टू की परीक्षा में स्कूल टॉपर बना तो भैया ने जिद कर दी.
एपीयरिंग कैंडिडेट के रूप में पहली बार ही मैंने जेइइ मेन निकाल लिया. जेइइ एडवांस होने के पहले ही भैया मुझे बंगलोर ले कर चले गये. भैया हर दिन रात को शराब पीते थे़ शराब पीने के बाद मुझे खूब गालियां भी देते थे़ नशा उतरता था, तो माफी मांगते थे़ ऐसा कई दिन हुआ़ मैं समझा भैया सुधर जायेंगे. एक दिन मैंने उन्हें मम्मी पापा को बता देने की धमकी दी. इसके बाद एक दिन उन्होंने मुझे जबरदस्ती शराब पिला दी, फिर तो हर दिन मुझे शराब पिला देते थे. मैं दिन भर नशे में रहता था. पढ़ाई नहीं कर पाता था.
जेइइ एडवांस नहीं दे पाया. इस दुख से कि अब तो मेरा कॅरियर ही बरबाद हो गया. मैं शराब का नशा करने लगा. जैसे-तैसे वापस पटना आया. दोस्तों को देख कर लगा कि मुझे शराब नहीं पीनी चाहिए. इसके बाद तो मैं काउंसेलर के पास गया और मेरा इलाज शुरू हुआ.