सीआआइडी में दिखेंगे शाहरुख
सीआआइडी में दिखेंगे शाहरुखबॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म दिलवाले के प्रचार के सिलसिले में जल्द ही छोटे परदे के धारावाहिक सीआइडी में नजर आयेंगे. प्रोडक्शन हाउस के सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख सीआइडी के एक एपिसोड में एसीपी प्रद्युम्न की मदद करते दिखायी देंगे. इस एपिसोड में एसीपी प्रद्युमन की सीआइडी ब्यूरो जाते वक्त […]
सीआआइडी में दिखेंगे शाहरुखबॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म दिलवाले के प्रचार के सिलसिले में जल्द ही छोटे परदे के धारावाहिक सीआइडी में नजर आयेंगे. प्रोडक्शन हाउस के सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख सीआइडी के एक एपिसोड में एसीपी प्रद्युम्न की मदद करते दिखायी देंगे. इस एपिसोड में एसीपी प्रद्युमन की सीआइडी ब्यूरो जाते वक्त रास्ते में गाड़ी खराब हो जाती है. शाहरुख उसी रास्ते से गुजर रहे होते हैं, जो प्रद्युम्न को रास्ते में खड़ा देख मदद के लिए पूछते हैं. सूत्र ने बताया कि शाहरुख ने इसकी शूटिंग गुरुवार को की. यह अगले सप्ताह प्रसारित होगा. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म दिलवाले 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इसमें शाहरुख के अलावा काजोल, वरुण धवन और कृति सेनन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.