नये साल में श्री कृष्ण साइंस सेंटर में होंगे कई बदलाव

नये साल में श्री कृष्ण साइंस सेंटर में होंगे कई बदलावलाइफ रिपोर्टर पटना विज्ञान की विभिन्न जानकारियों के लिए गांधी मैदान स्थित श्री कृष्ण साइंस सेंटर में बच्चे जाते रहते हैं. स्कूल प्रशासन भी बच्चों को ग्रुप में वहां ले जाता है क्योंकि यहां खेल-खेल में ही बच्चों काे काफी कुछ सीखने का अवसर मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:28 PM

नये साल में श्री कृष्ण साइंस सेंटर में होंगे कई बदलावलाइफ रिपोर्टर पटना विज्ञान की विभिन्न जानकारियों के लिए गांधी मैदान स्थित श्री कृष्ण साइंस सेंटर में बच्चे जाते रहते हैं. स्कूल प्रशासन भी बच्चों को ग्रुप में वहां ले जाता है क्योंकि यहां खेल-खेल में ही बच्चों काे काफी कुछ सीखने का अवसर मिल जाता है. यहां के किसी साइंस मॉडल से मेंटल एक्सरसाइज होती है, तो किसी ने नॉलेज मिलता है. वहीं इतिहास से संबंधित भी कई जानकारियां बच्चों को मिलती हैं. यह तीन फ्लोर में बना है. यहां की चीजें देख बच्चों के साथ-साथ बड़े भी इन चीजों को देख बहुत आश्चर्य करते हैं. नये साल का इंतजार श्री कृष्ण साइंस सेंटर में नये साल से काफी कुछ बदलने वाला है. नये साल में बच्चों के लिए और भी काफी कुछ जाेड़ा जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि नयी चीजों को बनाने के लिए कंसट्रक्शन का काम पूरा हो चुका है, अब केवल फाइनल टच देना बाकी है. इसके लिए भी काफी स्पीड में काम चल रहा है. जल्द ही नये साल में श्री कृष्ण साइंस सेंटर में एक और बिल्डिंग बन कर तैयार होगी. इन सारे बदलावों के साथ एडवांस तरीके से साइंस सेंटर को दिखाने की कोशिश की जा रही है, ताकि ज्यादा-से-ज्यादा बच्चे इस सेंटर की ओर आकर्षित हों. जल्द ही उद्घाटन समारोह आयोजित किया जायेगा. क्या नया होगा डिजिटल प्लेनेटोरियम- डिजिटल प्लेनेटाेरियम में सब कुछ डिजिटली दिखाया जायेगा. आकाश के सभी दृश्यों को डिजिटल डोम में दिखाया जायेगा. जो कि रोजाना शो द्वारा शिफ्ट में दिखाया जायेगा. एक बार में करीब 50 लोग इसे देख सकेंगे. इसमें चंद्रग्रहण, सूर्य ग्रहण, जूपिटर एवं सेटेलाइट को भी दिखाया जायेगा. इनोवेशन हब- कला, विज्ञान में लगाव रखने वाले बच्चों के लिए बेहद खुशी की बात है. इनोवेशन हब के जरिये अब बच्चे ढेर सारी एक्टविटीज सीखेंगे. इनोवेशन हब में साइंस लेब बनायी जायेगी, जिसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी, रॉबोटिक्स, बायोलॉजिकल विषयों पर काम होगा. इसमें विभिन्न विषयों की ट्रेनिंग दी जायेगी. वहीं इच्छुक छात्र-छात्राएं इसमें अपनी भागीदारी दिखा सकते है. छोटे एवं बड़े बच्चों के लिए ट्रेनिंग क्लास चलायी जायेगी. इसकी रजिस्ट्रेशन फीस ली जायेगी. साथ ही साथ एक से दो महीने की ट्रेनिंग दी जायेगी. वही सीखने के बाद बच्चों को सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा. साइंस गैलरी- श्री कृष्ण साइंस सेंटर के दूसरा भवन में साइंस गैलरी की शुरुआत की जायेगी. साइंस गैलरी में करीब 35 इक्जीबीट रखे जायेंगे. बच्चों के लिए काफी नया एवं अनूठा मैजिक शो होगा, जिसमें इलेक्ट्रीकल सारी सुविधा दी जायेंगी. जैसे क्लैप ट्री (ताली बजाने पर पेड़ से रोशनी नेकलेगी) क्रेक द सूट (लेजर गन के माध्यम से निशाना लगाने का अनुभव) इस तरह की 35 अनूठी चीजों का अनुभव होगा.वेबसाइट लांचिंग- वहीं नये साल में श्री कृष्ण साइंस सेंटर की अब अपनी वेबसाइट लांच की जायेगी. इसके जरिये श्री कृष्ण साइंस सेंटर के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी. साइंस सेंटर के विभिन्न पहलुओं को काफी अच्छे तरह से विस्तार किया जायेगा. वेबसाइट बनाने के लिए काफी तेजी से काम किया जा रहा है. वहीं वेबसाइट पर साइंस सेंटर के हर विभाग एवं विभाग पदाधिकारी की भी जानकारी दी जायेगी. क्या है मुख्य उद्देश्यक्वेटर स्वरूप मंडल का कहना है, श्री कृष्ण साइंस सेंटर को बच्चों के लिए एडवांस बनाया जा रहा है ताकि बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से काफी जानकारियां मिल सके. डिजिटल इंडिया के अंतर्गत डिजिटल फॉर्मेट में नये कॉन्सेपट के साथ यह सब बनाया जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को वेबसाइट, फेसबुक से जोड़ने की कोशिश की जा रही है, जिससे लोगों को साइंस सेंटर के बारे में अधिक जानकारी मिल सके.

Next Article

Exit mobile version