एनएमसीएच में हुआ घुटने का प्रत्यारोपण

पटना सिटी: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हड्डी विभाग में शनिवार को तीन वर्षो से चलने-फिरने में लाचार महिला आरती देवी के घुटने का प्रत्यारोपण किया गया. लगभग पांच घंटे से अधिक समय तक चले ऑपरेशन में चिकित्सक डॉ दीपक कुमार मिश्र ने अपने सहयोगियों व पारा मेडिकल स्टाफ के साथ मिल कर घुटने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2013 7:35 AM

पटना सिटी: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हड्डी विभाग में शनिवार को तीन वर्षो से चलने-फिरने में लाचार महिला आरती देवी के घुटने का प्रत्यारोपण किया गया. लगभग पांच घंटे से अधिक समय तक चले ऑपरेशन में चिकित्सक डॉ दीपक कुमार मिश्र ने अपने सहयोगियों व पारा मेडिकल स्टाफ के साथ मिल कर घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया. समस्तीपुर के शाह कुंवर मुहल्ले में रहनेवाले टिके साव की पत्नी आरती (52 वर्ष) को तीन दिन पहले अस्पताल में डॉ एके सिन्हा की यूनिट में भरती कराया गया था. महिला की जांच -पड़ताल के बाद शनिवार को ऑपरेशन किया गया.

चिकित्सक ने बताया कि रविवार से महिला सामान्य ढंग से चल सकती है, जबकि लगाये गये कृत्रिम घुटने में 25 वर्षो तक किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. अस्पताल में पहली बार हो रहे प्रत्यारोपण ऑपरेशन के समय कॉलेज की प्राचार्या डॉ गीता सिंह, अस्पताल अधीक्षक शिव कुमारी प्रसाद, निश्चेतना विभाग के अध्यक्ष एके वात्स्यायन आदि मौजूद थे. चिकित्सकों ने बताया कि हिप बदलने के लिए भी मरीज को भरती किया गया है.

बताते चलें कि इससे पहले डॉ महेश कुमार ने घुटने के भीतर नस में आयी गड़बड़ी को ऑपरेशन से ठीक किया था. हालांकि , हड्डी विभाग में भरती 16 मरीजों को अब भी सजर्री का इंतजार है.

Next Article

Exit mobile version