रेल प्रशासन को अल्टीमेटम

पटना: अगले साल नैनीताल में मिलने के वायदे के साथ ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) का 89वां वार्षिक सम्मेलन संपन्न हो गया. सम्मेलन के अंतिम दिन देश भर से आये रेलकर्मियों ने एक-दूसरे को गले मिल कर विदाई दी. दिन भर चले खुले सत्र में विभिन्न जोन व प्रोडक्शन यूनिट में मान्यता प्राप्त यूनियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2013 7:36 AM

पटना: अगले साल नैनीताल में मिलने के वायदे के साथ ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) का 89वां वार्षिक सम्मेलन संपन्न हो गया. सम्मेलन के अंतिम दिन देश भर से आये रेलकर्मियों ने एक-दूसरे को गले मिल कर विदाई दी. दिन भर चले खुले सत्र में विभिन्न जोन व प्रोडक्शन यूनिट में मान्यता प्राप्त यूनियन के महासचिव व एआइआरएफ के सदस्यों ने अपने प्रतिवेदन रखे. सम्मेलन में 3 सूत्री प्रस्ताव पास किया गया. इसमें देश की आर्थिक व सामाजिक स्थिति पर चिंता जतायी गयी. दूसरा लाज्रेस स्कीम के तहत रेलकर्मी के एक बच्चे को नौकरी देने और तीसरा सातवें वेतन आयोग को लागू करने के लिए लोकसभा चुनाव से पहले कमेटी बनाने की मांग की गयी.

संगठन के अध्यक्ष उमराव मल पुरोहित व महासचिव शिवगोपाल मिश्र ने 36 सूत्री मांग पत्र रखते हुए कहा कि अगर निर्धारित समय सीमा के भीतर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो देश भर के 14 लाख रेलकर्मी हड़ताल पर चले जायेंगे. खुले सत्र में विभिन्न जोनल रेलवे के यूनियन डेलीगेटों ने अपनी मांगों व परेशानियों को रखा. खासकर अतिरिक्त कार्यभार के अनुरूप अतिरिक्त पदों की स्वीकृति की मांग की गयी. इसके साथ ही नयी पेंशन स्कीम को समाप्त करने, छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने, बोनस की सीलिंग को समाप्त करने तथा कैडर रि स्ट्रक्चरिंग सहित कई मुद्दों पर भी जम कर चर्चा चली.

बाहर से आये डेलीगेटों ने पटना शाखा की व्यवस्था को भी सराहा.
निर्विरोध महासचिव बने शिव गोपाल : सम्मेलन में अगले सत्र के लिए पदाधिकारियों का चुनाव भी हुआ. इसमें अध्यक्ष पद के लिए उमराव मल पुरोहित और महासचिव पद के लिए शिव गोपाल मिश्र को फिर से निर्विरोध चुन लिया गया. पूमरे कर्मचारी यूनियन के महासचिव शशिकांत पांडेय एआइआरएफ के उपाध्यक्ष बनाये गये. इनके साथ ही पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी डीके पांडेय, संतोष तिवारी, जीएस भदौरिया, श्रीमती बारला, एसएनपी श्रीवास्तव, विश्वमोहन सिंह और एससी त्रिवेदी भी एआइआरएफ की कार्यकारी में बतौर सदस्य चुने गये.

देर रात रवाना हुईं स्पेशल ट्रेनें : सम्मेलन में भाग लेने को कई जोनल यूनियन डेलीगेट स्पेशल ट्रेन बुक करा कर आये थे. इन स्पेशल ट्रेनों को दानापुर, फुलवारीशरीफ, राजेंद्र नगर सहित कई जगहों पर खड़ा कर रखा गया था. सम्मेलन खत्म होने पर देर रात इन स्पेशल ट्रेनों को रवाना किया गया. एआइआरएफ का अगला वार्षिक सम्मेलन नवंबर 2014 में नैनीताल में कराने की घोषणा की गयी.

Next Article

Exit mobile version