चाय दुकानदार की संदग्धि परस्थितिि में मौत, हत्या की आशंका
चाय दुकानदार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या की आशंका- साेमवार की शाम से था लापता, नाले से सड़ा-गला शव बरामद- राजवंशी नगर की घटना, शराब पीने का था आदी था दुकानदारसंवाददाता, पटना शास्त्रीनगर थाने के न्यू पुनाईचक राजवंशी नगर में चाय दुकानदार मुन्ना प्रसाद (48) की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. वह सात […]
चाय दुकानदार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या की आशंका- साेमवार की शाम से था लापता, नाले से सड़ा-गला शव बरामद- राजवंशी नगर की घटना, शराब पीने का था आदी था दुकानदारसंवाददाता, पटना शास्त्रीनगर थाने के न्यू पुनाईचक राजवंशी नगर में चाय दुकानदार मुन्ना प्रसाद (48) की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. वह सात दिसंबर की शाम से लापता था और उसका शव सड़ी-गली अवस्था में बरामद किया गया. शव के सड़े-गले होने के कारण शरीर पर कहीं चोट का निशान नहीं दिखा, लेकिन सिर पर चोट के निशान मिले हैं. इस बाबत स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जतायी है. हालांकि परिजनों ने किसी प्रकार शंका जाहिर नहीं की है. मुन्ना के पिता प्रेम लाल ने पुलिस को केवल इतनी ही जानकारी दी है कि उसके बेटे की मौत हो गयी है और किस कारण से हुई है, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. मृत मुन्ना मूल रूप से नगरनौसा का रहनेवाला था, लेकिन 40 साल से वह पुनाईचक राजवंशी नगर में ही चाय दुकान चला रहा था और अपने परिवार के साथ रहता था. उसके दो बेटे छत्तीस व भोनू तथा एक बेटी फुलटनिया है. तीनों की शादी हो चुकी है. बेटी ससुराल में रहती है, जबकि दोनों बेटे बगल में ही झोंपड़ी बना कर रह रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में यूडी केस दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है. पैसे के लिए बड़ा बेटा करता था मारपीट सूत्रों के अनुसार मुन्ना की पत्नी का निधन आठ साल पहले ही हो चुका है. उनका बड़ा बेटा छतीस हमेशा पैसों को लेकर मारपीट करता था. चार दिन पहले भी मारपीट की घटना हुई थी और इसकी शिकायत शास्त्रीनगर थाने में दुकानदार ने की थी. इसके कारण लोग उस पर ही हत्या करने का शक कर रहे हैं. शुक्रवार की सुबह जब शव मिला तो छतीस भी अपनी दुकान पर ही था और वह भी इस तरह की घटना को सुन कर नाले के पास पहुंचा, जहां उसके पिता का शव पड़ा था. रविवार को रिक्शा चालक के साथ पी थी शराब अगल-बगल के दुकानदारों के मुताबिक मुन्ना प्रतिदिन शराब पीता था. रविवार को उसने रिक्शा चालक राजू के साथ शराब पी थी. इसके बाद सोमवार को भी शाम में वह शराब पीकर टहलने के लिए निकला और फिर वापस घर नहीं लौटा. शुक्रवार की सुबह उसका शव नाले में दिखायी दिया.