वोकेशनल पार्ट वन का रिजल्ट जारी
वोकेशनल पार्ट वन का रिजल्ट जारी मगध यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन वोकेशनल पार्ट वन का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट कॉलेज को भेजा जा रहा है. स्टूडेंट्स कॉलेज से रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. इसकी जानकारी नोडल ऑफिसर मनोज कुमार ने दी.रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ीमगध यूनिवर्सिटी ने स्पेशल लेट फाइन के साथ रजिस्ट्रेशन की तिथि […]
वोकेशनल पार्ट वन का रिजल्ट जारी मगध यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन वोकेशनल पार्ट वन का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट कॉलेज को भेजा जा रहा है. स्टूडेंट्स कॉलेज से रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. इसकी जानकारी नोडल ऑफिसर मनोज कुमार ने दी.रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ीमगध यूनिवर्सिटी ने स्पेशल लेट फाइन के साथ रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है. पहले लेट फाइन के साथ 14 दिसंबर तक ब्रांच ऑफिस पटना में फॉर्म जमा करना था. लेट फाइन के तौर पर 436 रुपये (प्रत्येक फॉर्म) देने थे. वहीं स्पेशल लेट फाइन के साथ 500 रुपये देने होंगे. 14 से एमबीए व एमसी का एग्जाम मगध यूनिवर्सिटी ने एमबीए फोर्थ व सेकेंड और एमसीए सेकेंड व फोर्थ की परीक्षा तिथि जारी कर दी है. इसके लिए पटना में दो सेंटर बीडी कॉलेज व गंगा देवी महिला कॉलेज बनया गया है. एमबीए सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 14 दिसंबर से 23 दिसंबर तक होगी. वहीं एमबीए सेमेस्टर फोर्थ की परीक्षा 15, 17, 19 व 22 दिसंबर को होगी. एमसीए सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 14, 15, 16 व 18 दिसंबर को होगी. एमसीए फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 15, 17, 19 व 22 दिसंबर को होगी. वहीं एमसीए छठे सेमेस्टर का प्रोजेक्ट एग्जाम 21 से 23 दिसंबर तक होगा. इसके लिए सेंटर भी जारी कर दिया गया है.