बौखलायी भाजपा कांग्रेस को घेर रही : संजय सिंहसंवाददाता, पटनाजदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि नेशनल हेराल्ड के मामले में भाजपा की केंद्र सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. बिहार में करारी हार और लगातार देश में हो रही भाजपा की हार से बौखलायी भाजपा अब कांग्रेस को घेर रही है. बदले की भावना से भाजपा नेशनल हेराल्ड के मामले को कांग्रेस के सिर मढ़ रही है, इस मामले को भाजपा अपने पाॅवर से राजनीतिक रंग देने में लगी है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी ये बताएं कि बिहार में दो रेल कारखाने शुरू हो रहे हैं वो किसकी देन है. इन रेल कारखानों के लिए पहले से ही विदेशी कंपनियां पहल कर रही थी, लेकिन सुशील मोदी इस रेल कारखाने का पूरा श्रेय भाजपा को देना चाहते हैं, जबकि बिहार सरकार ने इन रेल कारखानों के लिए जमीन अधिग्रहण से लेकर वहां सुरक्षा मुहैया कराया है. इस बात के लिए सुशील मोदी नीतीश कुमार को धन्यवाद नहीं दे रहे हैं और इसका श्रेय लेने में लगे हैं. संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर बदले के भावना का आरोप कब लगाया है, सुशील मोदी बताएं. सुशील मोदी इस बात का सबूत दें या फिर माफी मांगें. नीतीश कुमार ने विशेष पैकेज को याद क्या करा दिया, अब सुशील मोदी को ये बात हजम नहीं हो रही है. 125 हजार करोड़ के विशेष पैकेज का वादा केंद्र सरकार ने किया था और जब उसे देने की बारी आ रही तो इनके नेता हर तरह से आरोप लगाने में लगे हैं. जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि अमृत मिशन के 664 करोड़ रुपए केंद्र सरकार की तरफ 14 शहरों के लिए जारी किये गये हैं, वो क्या काफी है? जलापूर्ति योजना के तहत 14 शहरों में ये पैसा ऊंट के मुंह में जीरा साबित होगा, क्योंकि जो भी भाजपा शासित राज्य हैं उसमें यही अमृत मिशन के तहत हजारों करोड़ रुपये निर्गत किये गये हैं. पर जैसे ही बिहार की बात आयी तो मात्र 664 करोड़ रुपए ही निर्गत किये गये हैं.
बौखलायी भाजपा कांग्रेस को घेर रही : संजय सिंह
बौखलायी भाजपा कांग्रेस को घेर रही : संजय सिंहसंवाददाता, पटनाजदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि नेशनल हेराल्ड के मामले में भाजपा की केंद्र सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. बिहार में करारी हार और लगातार देश में हो रही भाजपा की हार से बौखलायी भाजपा अब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement