00000.0 आज धूप के साथ रहेगी हल्की कनकनी
00000.0 आज धूप के साथ रहेगी हल्की कनकनी- पछुआ हवा से लोग दोपहर बाद होंगे अधिक परेशान- अब लगातार रात में गिरता रहेगा तापमान- दिन में दोपहर के बाद बदलेगा मौसम का मिजाजसंवाददाता, पटनामौसम के बदले मिजाज का असर शनिवार को भी दिखेगा. पछुआ हवा तेज होने से सूर्य निकलने के बाद भी लोगों को […]
00000.0 आज धूप के साथ रहेगी हल्की कनकनी- पछुआ हवा से लोग दोपहर बाद होंगे अधिक परेशान- अब लगातार रात में गिरता रहेगा तापमान- दिन में दोपहर के बाद बदलेगा मौसम का मिजाजसंवाददाता, पटनामौसम के बदले मिजाज का असर शनिवार को भी दिखेगा. पछुआ हवा तेज होने से सूर्य निकलने के बाद भी लोगों को कनकनी महसूस होगी और यह दिन ढलने के साथ बढ़ती जायेगी. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो यह लोकल हवा होगी. इसके कारण सुबह से आसमान साफ रहेगा, लेकिन कनकनी बनी रहेगी. सूर्य की किरणें समय से धरती पर आयेंगी और ऐसे में रात के तापमान में अधिक गिरावट और दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जायेगी.तेज हवा से नमी में आयेगी कमीठंड के साथ हवा की गति तेज होने से नमी छंटने लगी है. बिहार के ऊपर से अगर नमी नहीं छंटेगी, तो अचानक से कभी भी यह मजबूत हो जायेगी, जिससे कभी भी बरसात हो सकती है. हालांकि अभी जिस तरह से मौसम बदल रहा है, उसके मुताबिक बरसात होने की कोई उम्मीद अगले एक सप्ताह तक नहीं है.रात तीन बजे से सूर्योदय तक ठंड का असररात के तापमान में होनेवाली गिरावट का असर अर्ध रात्रि से दिखेगा और सूर्य के निकलने से 20 मिनट बाद तक इसका असर रहेगा. रात व दिन के तीन बजे के बाद मौसम बिल्कुल ठंडा रहेगा और इस दौरान लोगों को ठंड महसूस होगा. दिन में सूर्य की रोशनी आने के बाद उसका असर धीरे-धीरे कम होगा और अर्थ ठंडा होने लगेगा.अगले तीन दिनों तक रात में भी नहीं रहेगा कोहरादिन का तापमान बढ़ने से रात में तापमान गिरेगा. ऐसे में कोहरे का कहर भी रात में नहीं रहेगा. देर रात ठंड व नमी के कारण हल्का कोहरा का ब्लॉक बनेगा, जो कहीं कोहरा दिखेगा, तो कहीं साफ रहेगा. रात में कनकनी रहेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि अगले तीन दिनों तक मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं होगा. दिन का तापमान जहां बढ़ेगा, वहीं रात के तापमान में गिरावट आयेगी. शनिवार को भी आसमान साफ रहेगा, लेकिन लोगों को कनकनी महसूस होगी. पछुआ हवा देर रात से हल्की तेज होने की उम्मीद है.धूप निकलने से मस्ती भरा रहा दिनपटना. कोहरा व ठंड के दो दिन बाद अचानक से धूप खिल जाये, आसमान साफ हो जाये और लोग आराम से ठंड में धूप का मजा ले, ऐसा मौका ठंड में लोगों को बहुत कम मिलता है. लेकिन, शुक्रवार की सुबह कुछ ऐसा ही मौसम था. इससे स्कूली बच्चों से लेकर आॅफिस जानेवाले लोगों को काफी राहत मिली. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23.6 व न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रहा. इस कारण सुबह होते ही आसमान साफ हो गया और लगभग साढ़े नौ बजे धूप भी निकल गयी. शाम चार बजे के बाद धूप नरम हुई और धीरे-धीरे ठंड बढ़ी.