आज आयेंगे करमापा, पूजा 15 से
आज आयेंगे करमापा, पूजा 15 सेबोधगया. बौद्धों के वज्रयान पंथ के धर्मगुरु 17वें ग्यालवा करमापा उज्ञेन थाय दोरजे शनिवार की अपराह्न तीन बजे बोधगया पहुंचेंगे. करमापा एयर इंडिया के दल्लिी-गया विमान से आयेंगे व एयरपोर्ट से 80 फुट बुद्ध मूर्ति रोड स्थित कर्मा मंदिर में प्रवास करेंगे. हालांकि, करमापा को शुक्रवार को ही आना था, […]
आज आयेंगे करमापा, पूजा 15 सेबोधगया. बौद्धों के वज्रयान पंथ के धर्मगुरु 17वें ग्यालवा करमापा उज्ञेन थाय दोरजे शनिवार की अपराह्न तीन बजे बोधगया पहुंचेंगे. करमापा एयर इंडिया के दल्लिी-गया विमान से आयेंगे व एयरपोर्ट से 80 फुट बुद्ध मूर्ति रोड स्थित कर्मा मंदिर में प्रवास करेंगे. हालांकि, करमापा को शुक्रवार को ही आना था, पर दल्लिी में आयोजित एक बैठक के कारण वह नहीं आ सके. उनके साथ आनेवाले अन्य लोग व अनुयायी दल्लिी-गया विमान से शुक्रवार को ही बोधगया पहुंच गये हैं. कर्मा मंदिर के प्रभारी नामा कर्मा ने बताया कि 17वें करमापा अब शनिवार को आयेंगे. उन्होंने बताया कि करमापा के नेतृत्व में मंगलवार से महाबोधि मंंदिर परिसर में काग्यु मोनलम चेन्मो की शुरुआत की जायेगी. पूजा में शामिल होने के लिए विभन्नि देशों से श्रद्धालु बोधगया पहुंच रहें हैं.