आपके बिजनेस आइडिया को लगेंगे पंख

आपके बिजनेस आइडिया को लगेंगे पंख -आइडिया है, तो पहुंचे पटना के बीआइए भवन में -19 दिसंबर को लग रहा है ओपेन हाउस सेशन -आइडिया सेलेक्ट हुआ, तो मिलेगा मुफ्त का ऑफिस और आर्थिक मददसंवाददाता, पटना क्या आपके पास बिजनेस आइडिया है? यदि आपको लगता है कि आपके आइडिया पर एक बढ़िया बिजनेस खड़ा किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 10:49 PM

आपके बिजनेस आइडिया को लगेंगे पंख -आइडिया है, तो पहुंचे पटना के बीआइए भवन में -19 दिसंबर को लग रहा है ओपेन हाउस सेशन -आइडिया सेलेक्ट हुआ, तो मिलेगा मुफ्त का ऑफिस और आर्थिक मददसंवाददाता, पटना क्या आपके पास बिजनेस आइडिया है? यदि आपको लगता है कि आपके आइडिया पर एक बढ़िया बिजनेस खड़ा किया जा सकता है, तो फिर आप बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआइए)भवन पहुंचे. आपका आइडिया एक बिजनेस की शक्ल ले सकता है. अगर आपका आइडिया बिहार के अनुभवी बिजनेसमैन को पसंद आया, तो फिर एक बड़ा उद्यम आपका इंतजार कर रहा है. बीआइए के पदाधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आइडिया सेलेक्ट होने पर बिजनेस करने के लिए आपको मुफ्त का कार्यालय, मीटिंग रूम से लेकर कन्वेंशन हॉल तक मिलेगा और यदि पैसा नहीं है, तो आर्थिक मदद भी मिलेगी. पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन रखिए तैयार 19 दिसंबर को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का इक्यूबेशन सेंटर आपके लिए एक ओपेन हाउस सेशन लगा रहा है, जहां आपको सुबह 10 से शाम के छह बजे तक अपना पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करना होगा. तीस मिनट के इस सेशन में आपको प्रश्न व उत्तर का भी समय मिलेगा. इस दौरान आप बीआइए के विशेष इक्यूवेशन सेंटर वेंचर पार्क के विशेषज्ञों से चर्चा कर सकेंगे और आपको स्टार्ट अप के लिए सही मार्गदर्शन मिलेगा. सेंटर को बिहार सरकार भी सहयोग कर रही है. एक्सप्लारा डॉट कॉम पर जाकर करें रजिस्ट्रेशनआेपेन सेशन में भाग लेने के लिए आपको एक्सप्लारा डॉट कॉम पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. 18 दिसंबर तक आप मुफ्त में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इक्यूबेशन सेंटर के लिए इंडियन एंजेल नेटवर्क को तकनीकी साझीदार बनाया गया है. वेंचर पार्क जल्द ही एक मॉनीटरिंग सेशन का भी आयोजन करेगा, जिसमें बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. आप विशेष जानकारी के लिए बीआइए इन क्यूबेटर डॉट कॉम के साथ वेंचर पार्क के फेसबुक पेज पर जा सकते हैं. कोट: हम चाहते हैं कि नये लोगों के बिजनेस आइडिया को मदद मिले. इसके लिए इक्यूबेशन सेंटर काम कर रही है. यदि आइडिया सेलेक्ट हुआ, तो उसे हम आइपीओ लाने तक मदद देंगे. – सुबोध कुमार, सेक्रेटरी जेनरल, बीआइए\\\\B

Next Article

Exit mobile version