10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के पांच पार्क को डेवलप करेगा वन विभाग

पटना के पांच पार्क को डेवलप करेगा वन विभाग-नगर निगम ने वन विभाग को किया हस्तांतरित-एसकेपुरी पार्क, शिवाजी पार्क, राजवंशी नगर के साथ पुलिस कॉलोनी के दो पार्क का करेगा रखरखावसंवाददाता, पटना अब वन विभाग पटना के पांच पार्कों को डेवलप करने की योजना बनायेगा. राजधानी के तीन बड़े पार्क एसके पुरी का चिल्ड्रेन पार्क, […]

पटना के पांच पार्क को डेवलप करेगा वन विभाग-नगर निगम ने वन विभाग को किया हस्तांतरित-एसकेपुरी पार्क, शिवाजी पार्क, राजवंशी नगर के साथ पुलिस कॉलोनी के दो पार्क का करेगा रखरखावसंवाददाता, पटना अब वन विभाग पटना के पांच पार्कों को डेवलप करने की योजना बनायेगा. राजधानी के तीन बड़े पार्क एसके पुरी का चिल्ड्रेन पार्क, कंकड़बाग का शिवाजी पार्क और राजवंशी नगर के नवीन पार्क में नए सिरे के साथ विकास की योजनाएं बनेगी. इसके अलावा पुलिस कॉलोनी के दो छोटे पार्क सेक्टर सी और सेक्टर डी पार्क भी वन विभाग ही संभालेगा. नगर विकास विभाग के निर्देश के बाद नगर निगम ने पार्कों को वन विभाग को हस्तांतरित कर दिया है. वन विभाग को निर्देश दिया गया है कि वे पार्क को डेवलप करेंगे और उसे बेहतर बनाएंगे. वन विभाग विकास की योजनाएं बनाएगा और नगर निगम से प्राक्कलित राशि की मांग करेंगे. उन्हें यह राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. विकास योजनाओं का इस्टिमेट बनाने के लिए स्वतंत्र होगा वन विभाग नगर विकास विभाग के द्वारा हस्तांतरण के बाद वन विभाग के पास पार्क का पूरा अधिकार होगा. हालांकि पार्क में जितने भी कर्मचारी बहाल हैं, उन्हें हटाया नहीं जायेगा. वे सभी कर्मचारी पार्क में पहले की तरह काम करते रहेंगे. पार्क के विकास की योजनाओं का इस्टिमेट बनाने के लिए वन विभाग पूरी तरह अधिकृत होगा. ना तो उसे तकनीकी स्वीकृति कराने के लिए ना ही ज्वाइंट रिपोर्ट के लिए नगर निगम की बाट जोहनी होगी. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने वन विभाग को फिलहाल इन पांचों पार्क में कुछ बुनियादी बिंदुओं पर काम शुरू करने के लिए कहा है. वन विभाग अब डेवलपमेंट की योजना बनाना शुरू कर चुका है. जल्द ही इन सभी पार्क में आपको बुनियादी तब्दीली दिखाई देने लगेगी. किन मुद्दों पर होगा काम? -सभी पार्क में ओपेन गार्डन जिम -आरओ वाटर कूलर सिस्टम -नौ फीट चौड़ा होगा पाथ वे -सड़कों पर होगा टाइल्स -बैठने के लिए बनेंगे और बेंच-सभी पार्क में होगा रिवाल्विंग गेट-हर पार्क के लिए नियुक्त होंगे दो सुरक्षा गार्ड -डस्टबीनों की संख्या बढ़ेगी\\\\\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें