23 दवा कंपनियों पर केस दर्ज, बाकि पर नोटिस जारी
23 दवा कंपनियों पर केस दर्ज, बाकि पर नोटिस जारीसंवाददाता, पटनापटना में संचालित हो रही 23 दवा कंपनियों पर केस दर्ज कर लिया गया है. यह केस औषधि विभाग की ओर से दर्ज कराया गया है. ड्रग एंड कास्टमेटिक एक्ट के तहत सभी कंपनियों पर केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बाकि के कंपनियों […]
23 दवा कंपनियों पर केस दर्ज, बाकि पर नोटिस जारीसंवाददाता, पटनापटना में संचालित हो रही 23 दवा कंपनियों पर केस दर्ज कर लिया गया है. यह केस औषधि विभाग की ओर से दर्ज कराया गया है. ड्रग एंड कास्टमेटिक एक्ट के तहत सभी कंपनियों पर केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बाकि के कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस के अधार पर इनको एक सप्ताह के अंदर कारण बताना होगा. औषधि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब तक के छापेमारी में 23 से अधिक दवा कंपनी को गलत तरीके से दवा बचेने, व मार्केट में सप्लायी करने के एवज में पकड़ा गया है. इनमें कोई कंपनी तय रेट से अधिक दवा बेचते थे तो कई कंपनियों को लेवल बदल कर पकड़ा गया है. इसके अलावा औषधि विभाग निरंतर छापेमार कार्रवाई कर रही है.