मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बिहारशरीफ के स्मार्ट सिटी पर बनी सहमति

पटना : राज्य के तीन शहरों के स्मार्ट सिटी बनाने के प्रस्ताव पर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सहमति दे दी गयी. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा तीनों शहरों के प्रस्ताव को नगर विकास विकास मंत्रालय, नयी दिल्ली को 15 दिसंबर के पहले भेज दिया जायेगा. ये तीनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 5:57 AM
पटना : राज्य के तीन शहरों के स्मार्ट सिटी बनाने के प्रस्ताव पर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सहमति दे दी गयी. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा तीनों शहरों के प्रस्ताव को नगर विकास विकास मंत्रालय, नयी दिल्ली को 15 दिसंबर के पहले भेज दिया जायेगा. ये तीनों नगर निगम हैं.
राज्य में मुजफ्फरपुर, भागलपुर व बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी के रूप में चयन किया गया है. सौ शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से प्रस्ताव मांगा था. इसमें बिहार के तीन शहर मुजफ्फरपुर, भागलपुर व बिहारशरीफ का चयन किया गया है. तीनों शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अलग-अलग एजेंसियों को प्रस्ताव तैयार करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी.
नागरिक सुविधाओं का होगा विकास : स्मार्ट शहर बनाने के लिए शहर की नागरिक सुविधाओं का विकास किया जाना है. इसमें सभी नागरिकों के लिए पर्याप्त जलापूर्ति, सुनिश्चित विद्युत आपूर्ति, ठोस कचरा प्रबंधन, शहरी गतिशीलता के लिए सार्वजनिक परिवहन की सुदृढ़ व्यवस्था, गरीबों के लिए किफायती आवास की सुविधा, आइटी कनेक्टिविटी व डिजिटेलाइजेशन, इ-गवर्नेंस व नागरिक भागीदारी, महिलाओं, बच्चों व वृद्ध नागरिकों की सुरक्षा के अलावा स्वास्थ्य व शिक्षा का व्यस्था की जानी है.
स्मार्ट शहर में किसी तरह की नागरिक सुविधाओं की कमी नहीं होगी और सभी तरह की सेवाओं के लिए आइटी के उपयोग की सुविधा दी जायेगी. तीनों शहरों के प्रस्ताव पर शुक्रवार को मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इस पर सहमति मिलने के बाद इसे दिल्ली भेज दिया जायेगा. अब दिल्ली में सभी राज्यों से आये प्रस्तावों पर सामूहिक रूप से जांच किया जायेगा.
पहले चरण में देश के सर्वश्रेष्ठ 20 शहरों का चयन स्मार्ट सिटी के रूप में किया जायेगा. इन शहरों को विकसित बनाने के लिए केंद्र सरकार प्रति वर्ष 100- 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इधर मुख्य सचिव ने शुक्रवार को गुरुगोविंद सिंह जयंती को लेकर सभी विभागों व एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने सभी एजेंसियों व विभागों को अपने-अपने कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version