नशे में धुत रहते थे सीओ
डीएम ने की सस्पेंड करने की अनुशंसा दुल्हिन बाजार के सीओ को पटना : सरकारी काम में लापरवाही और काम के दौरान नशे में धुत रहना दुल्हिन बाजार के सीओ को भारी पड़ गया है. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सीओ रवींद्र राम को निलंबित करने के साथ विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा राजस्व एवं भूमि […]
डीएम ने की सस्पेंड करने की अनुशंसा दुल्हिन बाजार के सीओ को
पटना : सरकारी काम में लापरवाही और काम के दौरान नशे में धुत रहना दुल्हिन बाजार के सीओ को भारी पड़ गया है. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सीओ रवींद्र राम को निलंबित करने के साथ विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से की है. सीओ के विरुद्ध शिकायत मिल रही थी कि वे कार्यालय अवधि में शराब के नशे मेें रहते हैं.
सीओ द्वारा लोक सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत आवेदनों के निबटारे में भी कोताही बरती जा रही है. साथ ही अंचल के अन्य कार्यों के निबटारे में भी लापरवाही बरती जा रही है, जिससे आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वे जिला स्तर पर आयोजित समीक्षा बैठक में भी अनुपस्थित रहे, जिससे उनके काम की समीक्षा नहीं हो सकी.
पालीगंज एसडीओ ने सीओ के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी. उनकी अनुशंसा के आलोक में डीएम ने सीओ के विरुद्ध प्रपत्र ’क’ में आरोप गठित करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित और अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा भी विभाग से की है.