हे राम! ऐसे ही मंत्रीजी आते रहें, ताकि गांधी सेतु पर सरपट दौड़ते रहें वाहन

पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव के आगमन को ले मुस्तैद रहे पुलिसकर्मी पटना सिटी : वाहनों के दबाब में जाम से जूझ रहे महात्मा गांधी सेतु पर शुक्रवार को स्थिति बदली हुई थी. दरअसल सूबे के उपमुख्यमंत्री व पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव उत्तर बिहार की लाइफलाइन महात्मा गांधी सेतु का निरीक्षण करनेवाले थे. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 6:11 AM
पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव के आगमन को ले मुस्तैद रहे पुलिसकर्मी
पटना सिटी : वाहनों के दबाब में जाम से जूझ रहे महात्मा गांधी सेतु पर शुक्रवार को स्थिति बदली हुई थी. दरअसल सूबे के उपमुख्यमंत्री व पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव उत्तर बिहार की लाइफलाइन महात्मा गांधी सेतु का निरीक्षण करनेवाले थे. इस कारण मुस्तैद पुलिसकर्मी वाहनों को सेतु पर रुकने नहीं दे रहे थे. इस वजह से सेतु पर शुक्रवार की दोपहर से वाहन सरपट फर्राटा भर रहे थे. लोगों ने कहा कि ऐसा हर दिन गांधी सेतु पर क्यों नहीं होता है. इसी बीच सूबे के एक मंत्री का काफिला भी तेजी से सेतु पर निकला. सेतु पर तेज रफ्तार से वाहनों का परिचालन होने पर यात्रियों को सहसा विश्वास नहीं हो रहा था़
हालांकि, वन वे परिचालन स्थल पाया संख्या 46 के पास पटना से हाजीपुर जानेवाले वाहनों का दबाव बना था, लेकिन पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी से जाम नहीं लग रहा था. पुलिसकर्मियों ने बताया कि कुहासे की वजह से सुबह में लगभग दो घंटे तक छह से लेकर आठ बजे के बीच में सेतु पर जाम की स्थिति कायम थी. इसके बाद वाहनों का परिचालन सामान्य ढंग से हुआ.
इधर, गांधी सेतु पर सरपट वाहनों के दौड़ने का असर राष्ट्रीय उच्च पथ पर चलनेवाले वाहनों की रफ्तार पर भी दिखा. यहां भी वाहन तेजी से निकल रहे थे. बीच-बीच में जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से पटना-मसौढ़ी मोड़ के बीच में जाम की स्थिति बन जाती थी, लेकिन पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी से वाहनों का परिचालन बाधित नहीं हो पा रहा था.

Next Article

Exit mobile version