अवैध भट्ठियां ध्वस्त, एक गिरफ्तार
मसौढ़ी : पुलिस ने गुप्त सूचना पर शाहाबाद मुसहरी में छापेमारी कर दर्जनभर अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. पुलिस ने वहां से एक हजार लीटर शराब व शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया. भट्ठी संचालक बोद्धो मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में पुलिस ने बोद्धो मांझी समेत टुन्नु मांझी,नागेंद्र […]
मसौढ़ी : पुलिस ने गुप्त सूचना पर शाहाबाद मुसहरी में छापेमारी कर दर्जनभर अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. पुलिस ने वहां से एक हजार लीटर शराब व शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया. भट्ठी संचालक बोद्धो मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया.
इस संबंध में पुलिस ने बोद्धो मांझी समेत टुन्नु मांझी,नागेंद्र मांझी, बिजली मांझी,योगेंद्र मांझी,सुखलू मांझी व मोती मांझी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. धनरूआ पुलिस ने नदपुरा गांव में छापेमारी कर देशी शराब बनाने व बेचने के आरोप में ओमप्रकाश व पैरू मांझी को 80 लीटर शराब और शराब बनाने के अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया.