नाबालिग बेच रहे मदहोशी की बोतलें

विजय सिंह पटना : शराब के अवैध अड्डों पर निगरानी के दावे छलावा साबित हो रहे हैं. जहां रातभर खुलेअाम मदहाेशी की बोतल बिक रही है, पुलिस की गाड़ी वहां कभी नहीं दिखती. लोग थाने पर शिकायत करें या फिर पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम में थाना वही काम करेगा, जो उसने सोच रखा है. पुलिस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 4:48 AM
विजय सिंह
पटना : शराब के अवैध अड्डों पर निगरानी के दावे छलावा साबित हो रहे हैं. जहां रातभर खुलेअाम मदहाेशी की बोतल बिक रही है, पुलिस की गाड़ी वहां कभी नहीं दिखती. लोग थाने पर शिकायत करें या फिर पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम में थाना वही काम करेगा, जो उसने सोच रखा है. पुलिस की चुप्पी और स्थानीय लोगों के सवाल बड़ी सेटिंग की चुगली करती है. जी हां! हम बात कर रहे हैं चीना कोठी और जंकशन गली में अवैध शराब के कारोबार की.
यही है हकीकत
नशे के कारोबारी थाना मैनेज करते हैं और उनके प्यादे (नाबालिग बच्चे) बीयर-शराब बेचते हैं. दरअसल, रात के 10 बजे जब शराब की सभी लाइसेंसी दुकानें बंद हो जाती हैं, तो शुरू होता है अवैध कारोबार. बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का चीना कोठी सबसे बड़ा अड्डा बन गया है. स्थानीय लोगों की मानें तो जो लोग यह धंधा कराते हैं वह मौके पर नहीं रहते. रात के 10 बजे से शराब बिक्री का खेल शुरू होता है और भोर के तीन बजे तक चलता है.
ऐसे होती है बिक्री
चीना कोठी में 10 से 12 की संख्या में नाबालिग बच्चे रात को पुल के पास घूमते नजर आयेंगे. उनकी नजर इतनी पारखी हो चुकी है कि भीड़ में पहचान लेते हैं कि कौन शराब खोज रहा है.
वहां रुकने वाली बाइक पर नजर रखते हैं और फिर जांच-परख कर खुद ही पूछ लेते हैं कि शराब चाहिए क्या. यही हाल जंकशन का भी है. यहां पर मौजूद गली में घुसते ही कुछ लाेग मिलेंगे, जो शराब की डिमांड पूछते नजर आयेंगे. कई बार की छापेमारी के बाद भी यहां बंदिश नहीं लग पायी.
नकली शराब असली से 15-20 रुपये ज्यादा में
चीना कोठी के पास जो शराब बेची जा रही है वह नकली है. उसकी लोकल पैकिंग की जा रही है. यह शराब असली वाली शराब के ब्रांड के निर्धारित मूल्य से 15 से 20 रुपये एक्स्ट्रा लेकर बेची जा रही है. यह शराब खतरनाक है और अवैध कारोबारियों की दो गुनी कमाई करा रही है. छोटे-छोटे बच्चे अंग्रेजी शराब से लेकर बीयर तक की बोतल झोले में रख कर लाते हैं और ग्राहक को देकर मुठ्ठी गरम कर लेते हैं.
शिकायत के बाद भी नहीं लग रही लगाम
चीना कोठी में शराब के अवैध कारोबार से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि रात भर बाहरी लोगों का अाना-जाना है. शराब पीकर लोग हल्ला-बवाल करते हैं, लेकिन न तो पुलिस देखने आती है और न ही शराब बंद होता है. इसको लेकर लोगों में खासी नाराजगी है. पिछले दिनों जब तत्कालीन एसएसपी विकास वैभव ने पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम शुरू किया था, तो पहली शनिवार को ही पुलिस के सामने सवाल उठा था.

Next Article

Exit mobile version