जुमलों की बदौलत सरकार चलाने की कोशिश : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी संजय सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि अपने जुमलों की बदौलत ही केंद्र सरकार अपना कार्यकाल पूरा करना चाहती है. सुशील मोदी ग्रामीण सड़क योजना को लेकर जो आरोप लगा रहे हैं, वे पूरी तरह से बेबुनियाद है. उनके आंकड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 4:57 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी संजय सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि अपने जुमलों की बदौलत ही केंद्र सरकार अपना कार्यकाल पूरा करना चाहती है. सुशील मोदी ग्रामीण सड़क योजना को लेकर जो आरोप लगा रहे हैं, वे पूरी तरह से बेबुनियाद है.
उनके आंकड़े भी उन्हीं की तरह झूठ बोलते हैं. मोदी को चुनौती हैं कि ग्रामीण सड़क निर्माण में सबसे ज्यादा 2015 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ही ग्रामीण कार्य विभाग ने सड़क का निर्माण कराया. बिहार में ग्रामीण सड़क के निर्माण में 28 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस साल कुल 45 हजार किमी सड़कें बनी. इसमें 30 हजार 80 किमी सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी थी. यदि निर्माण का प्रतिशत निकाला जाये, तो यह 67 फीसदी सड़कें इस योजना के तहत बनी थीं.
इनके निर्माण में 14814 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़कों का निर्माण कराया गया था. इसके तहत 14919 किमी सड़क और 109 पुल का निर्माण कराया गया था. इन सड़कों के निर्माण में राज्य मद से ही पैसे खर्च किये गये हैं. सुशील मोदी के आंकड़े पूरी तरह से गलत हैं और वे झूठ बोल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version