पहली जनवरी से 11 गाड़ियां नये स्टेशन से

रेल प्रशासन ने शुरू की तैयारी, पर दैनिक यात्री संघ आक्रोशित फिलहाल चार ट्रेनों का बदला गया है प्लेटफॉर्म पटना : एक जनवरी 2016 से दानापुर मंडल की ग्यारह ट्रेनें नये स्टेशन से खुलेंगी तथा वापसी में वहीं पर आकर समाप्त होंगी. नयी व्यवस्था लागू करने को लेकर रेल प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 5:11 AM
रेल प्रशासन ने शुरू की तैयारी, पर दैनिक यात्री संघ आक्रोशित
फिलहाल चार ट्रेनों का बदला गया है प्लेटफॉर्म
पटना : एक जनवरी 2016 से दानापुर मंडल की ग्यारह ट्रेनें नये स्टेशन से खुलेंगी तथा वापसी में वहीं पर आकर समाप्त होंगी. नयी व्यवस्था लागू करने को लेकर रेल प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. इस कड़ी में पहले ही चार ट्रेनों का परिचालन स्टेशन बदला जा चुका है.
हालांकि रेल यात्री संगठन रेलवे के इस निर्णय को लेकर खुश नहीं हैं. उन्होंने इसको लेकर रेल मंत्री के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पत्र लिखा है.
राजेंद्र नगर टर्मिनल से दानापुर की पांच ट्रेनें
दानापुर से चल रही पांच ट्रेनों को राजेंद्र नगर टर्मिनल से चलाया जाना है. इनमें दानापुर-न्यू जलपाइगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस, दानापुर टाटा एक्सप्रेस, दानापुर- साहेबगंज इंटरिसटी, दानापुर-राजगीर इंटरसिटी और दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके अलावा राजेंद्र नगर से चलने वाली लोकमान्य तिलक, इंदौर एक्सप्रेस और पटना से कोटा चलने वाली ट्रेन को दानापुर से चलाने का निर्णय लिया गया है.
पाटलिपुत्र स्टेशन से चलेंगी तीन ट्रेनें
इसके अलावा पटना जंकशन से खुलने वाली राजेंद्र नगर लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट, पटना-बंगलोर सुपरफास्ट संघमित्रा और पटना पुणे सुपरफास्ट को पाटलिपुत्र स्टेशन से चलाया जाना है. फिलहाल चार ट्रेनों का स्टेशन बदला गया है, जिनमें दानापुर दुर्ग व दानापुर जयनगर को राजेंद्र नगर से जबकि आनंद विहार जनसाधारण और सिंकदराबाद सुपरफास्ट को राजेंद्र नगर व पटन जंकशन की जगह दानापुर स्टेशन से चलाया जा रहा है.
दैनिक यात्रियों को होगी परेशानी
दैनिक यात्री संघ स्टेशन बदले जाने पर यात्रियों को होने वाली परेशानियों को लेकर सशंकित हैं. संघ के महामंत्री बीएन सहाय व सचिव शोएब कुरैशी ने मुख्यमंत्री से पत्र लिख कर इसमें हस्तक्षेप की मांग की है. उनका कहना है कि प्लेटफॉर्म बदले जाने से व्यवसायी, बुजुर्ग, महिला सबको परेशानी होगी. उन्होंने पाटलिपुत्र जंकशन से सिर्फ नयी गाड़ियां चलाये जाने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version