जीतन राम मांझी को मिला विस समिति में नया पद

पटना : बिहार विधान समिति का गठन कर दिया गया है. विधानसभा सचिवालयने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री और हम के नेता जीतन राम मांझी को पुस्तकालय समिति का सभापति बनाया गया है. वहीं भाजपा के नंद किशोर यादव को लोक लेखा समिति का सभापति बनाया गया है. कांग्रेस विधायक दल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 6:01 PM

पटना : बिहार विधान समिति का गठन कर दिया गया है. विधानसभा सचिवालयने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री और हम के नेता जीतन राम मांझी को पुस्तकालय समिति का सभापति बनाया गया है. वहीं भाजपा के नंद किशोर यादव को लोक लेखा समिति का सभापति बनाया गया है.

कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह को आचार समिति का सभापति बनाया गया है. विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अल्पसंख्यक कल्याण समिति का गठन किया गया है. इस समिति के पहले सभापति शरफुद्दीन बनाये गये हैं. यह विधानसभा समितियों में 21 वीं समिति है. नयी समिति में राजद और जदयू के सात -सात विधायकों को सभापति बनाया गया है, वहीं भाजपा के चार, कांग्रेस के दो और हम के एक सदस्य को सभापति बनने का मौका मिला है.

समितियों में जो शामिल हुए हैं उसके अनुसार सरकारी उपक्रम समिति में हरिनारायण सिंह, एससी-एसटी कल्याण समितिमें रमेश ऋषिदेव,महिला एवं बाल कल्याण समितिमें लेशी सिंह,राजकीय आश्वासन समितिमें अजय कुमार मंडल,अल्पसंख्यक कल्याण समित में शरफुद्दीन अहमद,प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समितिमें अमरनाथ गामी,बिहार विरासत समितिमें विनोद प्रसाद यादव, प्राक्लन समितिमे श्रीनारायण यादव,आंतरिक संसाधन समितिमें यदुवंश यादव,निवेदन समितिमें भाई वीरेंद्र,जिला परिषद समितिमे अब्दुस सुभान, याचिका समितिमें फैयाज अहमद, गैर सरकारी समितिमें सुबेदार राम, आवास समितिमें रामानुज प्रसाद, पर्यटन समितिमें सुरेश कुमार शर्मा, कृषि उद्योग समितिमें अशोक कुमार सिंह,शून्यकाल समितिमें रामप्रीत पासवान, प्रत्यायुक्त समितिमें डॉ. अशोक कुमार शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version