डेजी नृत्य से दूर करती हैं तनाव

डेजी नृत्य से दूर करती हैं तनावबॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह का मानना है कि नृत्य तनाव दूर करता है. डेजी जाने-माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की सहायक भी रह चुकी हैं. डेजी को 2014 की फिल्म जय हो में सलमान के साथ नृत्य करते देखा गया है. डेजी ने गणेश आचार्य के साथ जमीन और खाकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 6:29 PM

डेजी नृत्य से दूर करती हैं तनावबॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह का मानना है कि नृत्य तनाव दूर करता है. डेजी जाने-माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की सहायक भी रह चुकी हैं. डेजी को 2014 की फिल्म जय हो में सलमान के साथ नृत्य करते देखा गया है. डेजी ने गणेश आचार्य के साथ जमीन और खाकी जैसी फिल्मों में सहायक के रूप में काम किया है. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें अभिनय और नृत्य में क्या पसंद है, इस पर उन्होंने बताया, मेरे अभिनेत्री बनने का कारण नृत्य है. जब कोरियोग्राफ की बात आती है, तो मेरे लिए नृत्य तनाव दूर करनेवाला है. विशाल पंड्या द्वारा निर्देशित फिल्म हेट स्टोरी 3 में डेजी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. इस पर उन्होंने कहा कि मैंने कुछ अलग और चुनौतीपूर्ण करने की कोशिश की है. यह मेरी दूसरी फिल्म है और मैंने कुछ अलग और चुनौतीपूर्ण करने की कोशिश की है. यदि कलाकार अपने निर्देशक पर यकीन नहीं करता है, तो किसी भी तरह से परिणाम अच्छा नहीं आयेगा, मगर मैंने अपने निर्देशक पर यकीन किया और उन्होंने बहुत ही शानदार काम किया.

Next Article

Exit mobile version