तीन असफलताओं के बाद एक अदद हिट अहम
तीन असफलताओं के बाद एक अदद हिट अहमहेट स्टोरी 3 के जरिये सफलता का स्वाद चखनेवाले अभिनेता शरमन जोशी को इससे काफी राहत महसूस हो रही है और उनका कहना है कि आखिरकार उन्हें एक हिट फिल्म तो मिली. शरमन की आखिरी हिट फिल्म 2012 में आयी कॉमेडी-ड्रामा फरारी की सवारी थी, जिसके बाद वार […]
तीन असफलताओं के बाद एक अदद हिट अहमहेट स्टोरी 3 के जरिये सफलता का स्वाद चखनेवाले अभिनेता शरमन जोशी को इससे काफी राहत महसूस हो रही है और उनका कहना है कि आखिरकार उन्हें एक हिट फिल्म तो मिली. शरमन की आखिरी हिट फिल्म 2012 में आयी कॉमेडी-ड्रामा फरारी की सवारी थी, जिसके बाद वार छोड़ न यार, गैंग्स ऑफ घोस्ट्स और सुपर नानी जैसी फिल्मों की असफलता के कारण वह बुरे दौर में चले गये थे. हाल ही में उनकी हेट स्टोरी 3 सफल रही है और अभिनेता का कहना है कि इससे उनका आत्मविश्वास लौट आया है. शरमन ने कहा, एक के बाद एक तीन फिल्मों के नहीं चलने के कारण मैं खराब दौर से गुजर रहा था. एक अदद हिट काफी अहम थी. हेट स्टोरी 3 की सफलता ने मुझमें एक बार फिर आत्मविश्वास भर दिया है. बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, लेकिन अगली बार मुझे और अधिक मेहनत करनी है और उम्मीद है कि वह फिल्म भी सफल होगी. अभिनेता सितारों से सजी 3 इडियट्स, गोलमाल और लाइफ इन ए मेट्रो जैसी फिल्मों में नजर आये हैं. हालांकि अभिनेता का मानना है कि सोलो स्टार के तौर पर स्थापित होने में उन्हें और अधिक हिट फिल्मों की जरूरत है.