एग्जिबिशन में पहले दिन से ज्यादा रही पैरेंट्स की भीड़

एग्जिबिशन में पहले दिन से ज्यादा रही पैरेंट्स की भीड़लाइफ रिपोर्टर पटनापटना में 12वां इंडिया एंड इंटरनेशनल प्रीमियर स्कूल एग्जिबिशन चल रहा है. इसे अफेयर एग्जिबिशन एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया है. रविवार को एग्जिबिशन के दूसरे और अंतिम दिन होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में पैरेंट्स की भीड़ पहले दिन से भी ज्यादा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 7:47 PM

एग्जिबिशन में पहले दिन से ज्यादा रही पैरेंट्स की भीड़लाइफ रिपोर्टर पटनापटना में 12वां इंडिया एंड इंटरनेशनल प्रीमियर स्कूल एग्जिबिशन चल रहा है. इसे अफेयर एग्जिबिशन एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया है. रविवार को एग्जिबिशन के दूसरे और अंतिम दिन होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में पैरेंट्स की भीड़ पहले दिन से भी ज्यादा रही. पिछले 11 सालों से इस एग्जिबिशन को पटना में काफी अच्छा रिस्पांस मिलता आ रहा है. यहां देश भर के स्कूल अपना स्टॉल लगाने आते हैं. इस बार मेले में देहरादून, दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, रांची, मसूरी, जयपुर, उदयपुर, लखनऊ, वाराणसी, देवघर, इंदौर आदि कई बड़े शहरों के नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के स्कूल शामिल हुए हैं. इस बात की जानकारी देते हुए एग्जिबिशन के आयोजक रितेश जयसवाल ने बताया कि इस बार इसमें 40 स्कूल हिस्सा लिये हैं. अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की वजह से सभी स्कूल काफी खुश हैं. स्कूलों के प्रतिनिधियों ने बताया कि पटना में पैरेंट्स बहुत अवेयर हैं. अपने बच्चों को लेकर बहुत सीरियस रहते हैं. कई पैरेंट्स तो जानकारी के अभाव में सही डिसीजन नहीं ले पाते हैं.क्या कहते हैं पैरेंट्स यहां आ कर बहुत अच्छा लगा है. एक जगह देश भर के स्कूलों के बारे में अच्छी जानकारी मिली. विभिन्न जगहों के स्कूलों से आये लोगों ने बहुत अच्छे से कई सारी बातें बतायीं. यहां आ कर लग रहा है, हम भी अपने बच्चों को बोर्डिंग स्कूल भेज सकते हैं. इसमें कई स्कूल ऐसे हैं, जहां बच्चों को अच्छा एजुकेशन के साथ अच्छा माहौल भी मिलेगा.राजेश, राजापुलपटना में इस तरह के फेयर आयोजित किये जाने चाहिए. यह बच्चों के फ्यूचर के लिए अच्छा है. क्योंकि किसी भी पैरेंट्स को सभी शहरों में जा कर बोर्डिंग स्कूल के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है और वेबसाइट पर कई बातों का सही पता नहीं चल पाता है. पैरेंट्स होने के नाते इस एग्जिबिशन में कई स्कूलों के बारे में कई तरह की बातें जान सकते हैं.वंदना, बोरिंग रोडस्कूलों के प्रतिनिधियों से बातचीतहम लोग सिर्फ बोर्डिंग स्कूल ही चलाते हैं. जो हमारे यहां बोर्डिंग स्कूल में एडमिशन लेते हैं, उन्हें ही स्कूल में पढ़ने का मौका मिलता है. यहां बोर्डिंग से बाहर लोकल बच्चों का एडमिशन नहीं होता है. पटना में पिछले कई सालों से स्कूल का स्टॉल लगते आ रहा है. हर बार अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है. इसलिए हम हर बार आते हैं. हमारे स्कूल की फीस प्रति वर्ष 1.75 लाख रुपये है.डॉ ऋषि, शांति ज्ञान इंटरनेशनल स्कूलहमारा स्कूल पटना से काफी नजदीक है. इसलिए पैरेंट्स को एडमिशन कराने में ज्यादा परेशानी नहीं होती. ऐसा लगता है, जैसे बच्चा पास में ही है. यह स्कूल देवघर में है. हर बार पटना के कई बच्चे हमारे बोर्डिंग स्कूल में एडमिशन लेते हैं. हर बार की तरह इस बार भी इस एग्जिबिशन में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. शहर के कई लोग अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाहते हैं. स्कूल की फीस 1.26 लाख रुपये प्रति वर्ष है.एके सिंह, मधुस्थली विद्यापीठ, देवघर

Next Article

Exit mobile version