22 से पहले सड़कों पर दौड़ने लगेंगी सिटी बसें- एबी ग्रेन स्प्रीट्स कंपनी से वापस ली जायेंगी सभी बसें, परिवहन निगम करेगा संचालित : फ्लैग – पटना व बोध गया में चलायी जायेगी बसें संवाददाता, पटनाबिहार अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (बुडको) ने खुद ही सिटी बसों के परिचालन का फैसला किया है. उसने वर्तमान संचालन एजेंसी एबी ग्रेन की ओर से मेंटेनेंस की मांग को गलत करार देते हुए कहा कि इस संबंध में 17 दिसंबर तक निर्णय ले लिया जायेगा और 22 दिसंबर तक गाड़ियां शहर में दौड़ने लगेंगी.पथ परिवहन निगम चलायेगा 141 बसेंबुडको के एमडी एनके सिंह ने बताया कि एबी ग्रेन को 40 बसें दी गयी थीं. लेकिन, मेंटेनेंस को लेकर राशि की मांग कर रहा है. एजेंसी को मुफ्त में बसें उपलब्ध करायीं और मेंटेनेंस भी हम ही देंगे, गलत है. इसको लेकर एजेंसी से कार्य वापस ले लिया जायेगा. यह निर्णय 17 दिसंबर को लिया जायेगा. इसके साथ ही 101 नयी बसें डीपो में खड़ी हैं, जिसको बिहार राज्य पथ परिवहन निगम को दिया जायेगा, जो राजधानी व बोधगया में परिचालन सुनिश्चित करायेंगे. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम को वर्तमान में 141 बसें दी जायेंगी. निगम कब से बसों का परिचालन सुनिश्चित करेगा. इसका निर्णय भी 17 दिसंबर को ले लिया जायेगा.तीन दिन से सिटी बसों का परिचालन ठप, यात्री परेशानपब्लिक ट्रांसपोर्टेशन के तहत राजधानी में बुडको की ओर से एजेंसी के माध्यम से चलायी जा रही बसों का परिचालन पिछले तीन दिनों से ठप है. एजेंसी का कहना है कि एग्रीमेंट के अनुरूप बुडको सुविधा नहीं दे रहा है. जबकि, बुडको प्रशासन का कहना है कि हम मेंटेनेंस चार्ज किस बात के लिए एजेंसी को देंगे. अब एजेंसी को दी बस को वापस मांग रहे हैं और बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के माध्यम से बसों का परिचालन सुनिश्चित करायेंगे. हालांकि बुडको व एजेंसी की इस लड़ाई में यात्रियों को हर दिन परेशानी उठानी पड़ रही है. इसके चलते उनको ऑटो के साथ ही नगर सेवा बस की मनमानी भी झेलनी पड़ रही है.
22 से पहले सड़कों पर दौड़ने लगेंगी सिटी बसें
22 से पहले सड़कों पर दौड़ने लगेंगी सिटी बसें- एबी ग्रेन स्प्रीट्स कंपनी से वापस ली जायेंगी सभी बसें, परिवहन निगम करेगा संचालित : फ्लैग – पटना व बोध गया में चलायी जायेगी बसें संवाददाता, पटनाबिहार अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (बुडको) ने खुद ही सिटी बसों के परिचालन का फैसला किया है. उसने वर्तमान संचालन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement