कुहासा व दुर्घटना ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार- बक्सर व चौसा के बीच हुई ट्रेन दुर्घटना के चलते ट्रेनें हुई लेट- दो सवारी गाड़ियां मुगलसराय के बदले बक्सर तक ही रूक गयीं- राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 11 से 14 घंटे लेट संवाददाता, पटनामौसम के करवट लेते ही ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ना शुरू हो गया है. दिल्ली और मुंबई आदि शहरों में ठंड के प्रकोप से पड़नेवाले कोहरे की वजह से ट्रेनें पांच से सात घंटे देरी से चल रही है. रविवार को कुहासे के साथ ही बक्सर में हुई ट्रेन दुर्घटना ने भी ट्रेनों के परिचालन पर लगाम लगा दी. बक्सर-मुगलसराय स्टेशन के पास गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के साथ हुई दुर्घटना के चलते दर्जनों ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित हुआ. अप और डाउन दोनों लाइनों में आने-जाने वाली ट्रेनें 12 से 14 घंटे देरी से रवाना हुई. इसके अलावा पटना से मुगलसराय जाने वाली दो सवारी गाड़ियों को शाॅर्ट टर्मिनेट कर मुगलसराय के बदले बक्सर तक ही रोक दिया गया. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. दुर्घटना और कुहासे का नतीजा था कि दिल्ली से आनेवाली राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें लेट आयीं. खासकर दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों को परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ. तीन घंटे तक तो पूरी तरह से ट्रेनों के पहिये थमे रहे, लेकिन बाद में तीसरी लाइन से ट्रेनों को धीरे-धीरे निकाला गया. कौन ट्रेन, कितनी लेट दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस : 50 मिनटविक्रमशिला एक्सप्रेस : 11 घंटेसंपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस : 14 घंटेमगध एक्सप्रेस : सात घंटेसंघमित्रा एक्सप्रेस : 6 घंटेएलटीटी राजेंद्र नगर एक्सप्रेस : 9 घंटेसाउथ विहार एक्सप्रेस : 8 घंटेसीमांचल एक्सप्रेस : पांच घंटे दो ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट- इस्लामपुर-मुगलसराय सवारी गाड़ी बक्सर तक गयी- पटना-मुगलसराय सवारी गाड़ी बक्सर में ही रूक गयी
BREAKING NEWS
कुहासा व दुर्घटना ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार
कुहासा व दुर्घटना ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार- बक्सर व चौसा के बीच हुई ट्रेन दुर्घटना के चलते ट्रेनें हुई लेट- दो सवारी गाड़ियां मुगलसराय के बदले बक्सर तक ही रूक गयीं- राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 11 से 14 घंटे लेट संवाददाता, पटनामौसम के करवट लेते ही ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ना शुरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement