13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नंबर निकलने पर 10 का दे रहे थे 100 रुपये

नंबर निकलने पर 10 का दे रहे थे 100 रुपये फ्लैगदीघा दियारे में चल रही थी गेसिंग, पांच पकड़ाये- गेसिंग के कूपन, रजिस्टर और चार मोबाइल फोन बरामद – दो-दो घंटे पर आता था नतीजा, बोर्ड पर अंकित कर दी जाती थी जानकारी संवाददाता, पटना दीघा थाने के दियारे में झोंपड़ी में गेसिंग का धंधा […]

नंबर निकलने पर 10 का दे रहे थे 100 रुपये फ्लैगदीघा दियारे में चल रही थी गेसिंग, पांच पकड़ाये- गेसिंग के कूपन, रजिस्टर और चार मोबाइल फोन बरामद – दो-दो घंटे पर आता था नतीजा, बोर्ड पर अंकित कर दी जाती थी जानकारी संवाददाता, पटना दीघा थाने के दियारे में झोंपड़ी में गेसिंग का धंधा चल रहा था. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर डीएसपी डाॅ मो शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में दीघा थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह की टीम ने छापेमारी की. पुलिस को देखते ही वहां अफरातफरी मच गयी, हालांकि मौके से पुलिस ने गेसिंग के पांच धंधेबाज उदय कुमार (परसा बाजार), कपिलेश्वर राय (राघोपुर, वैशाली), जीतेंद्र केसरी (हनुमान नगर), आदर्श कुमार (कुर्जी मसजिद गली) व कुणाल कुमार (कुर्जी मसजिद गली) को पकड़ लिया. झोंपड़ी के अंदर से बोर्ड, गेसिंग के कूपन, चार मोबाइल फोन, 2100 नकद आदि बरामद किये गये. विधि व्यवस्था डीएसपी डाॅ मो शिब्ली नोमानी ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में जानकारी लेकर पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. चेन्नई के लॉटरी सिस्टम से जुड़े थे धंधेबाजये धंधेबाज चेन्नई के लॉटरी सिस्टम से जुड़े थे. दो-दो घंटे के अंदर चेन्नई में नतीजे आते हैं और उसकी सूचना इन धंधेबाजों के मोबाइल पर भी आती थी. दिन भर में कम-से-कम पांच नतीजे आ जाते थे. अगर चेन्नई में किसी लॉटरी का नंबर दो आया है, तो यहां भी वह नंबर विजेता की सूची में होता था और बोर्ड में अंकित कर दिया जाता था. इसके बाद अगर किसी ने दस रुपये का गेसिंग कूपन लिया है, तो उसका नंबर आने पर 100 रुपये प्रदान किया जाता था. दस रुपये से कम गेसिंग टिकट खरीदने की व्यवस्था नहीं थी. कोई भी व्यक्ति दस रुपये के कई गेसिंग कूपन भी खरीद सकता था. बिहार में गेसिंग लॉटरी पर है रोक दस साल पहले बिहार में गेसिंग कूपन के धंधे काफी जोर-शोर से थे. लेकिन, बाद में सरकार ने इस धंधे पर रोक लगा दी थी. हालांकि अब यह धंधा चोरी-छिपे शुरू हो गया है. जक्कनपुर पुलिस ने दो दिन पहले मिजोरम लॉटरी के दो-दो रुपये के टिकट के सैकड़ों बंडल बरामद किये थे. पुलिस देख मची अफरातफरी गेसिंग का धंधा गंगा नदी के पार दो किलोमीटर अंदर दियारे के सुनसान स्थान पर चल रहा था. वहां काफी लोग गेसिंग खेल रहे थे. बोर्ड पर दो-दो घंटे के अंदर आनेवाले नंबरों को जोड़-घटा कर फिर से आनेवाले अंक की कल्पना कर गेसिंग कूपन खरीद रहे थे. जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, तो लोगों में भगदड़ मच गयी और गिरते-पड़ते वहां से भागे. पुलिस ने वहां झोंपड़ी भी नष्ट कर दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel