फल्मिें करने में दिलीप कुमार की स्टाइल फॉलो करते हैं आमिर खान : सायरा बानो
फिल्में करने में दिलीप कुमार की स्टाइल फॉलो करते हैं आमिर खान : सायरा बानो मुंबई. अभिनेत्री सायरा बानो का कहना है कि अर्थपूर्ण फिल्में करने के मामले में आमिर खान उनके पति दिलीप कुमार के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. सायरा ने कहा, ‘‘दिलीप साहब दो या तीन वर्षों में एक फिल्म किया […]
फिल्में करने में दिलीप कुमार की स्टाइल फॉलो करते हैं आमिर खान : सायरा बानो मुंबई. अभिनेत्री सायरा बानो का कहना है कि अर्थपूर्ण फिल्में करने के मामले में आमिर खान उनके पति दिलीप कुमार के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. सायरा ने कहा, ‘‘दिलीप साहब दो या तीन वर्षों में एक फिल्म किया करते थे और उन्होंने ‘पैगाम’ और ‘गंगा जमुना’ जैसी प्रासंगिक फिल्में कीं. उनकी क्लासिक फिल्मों में प्रासंगिक विषय हुआ करते थे. उन्होंने अपना पूरा वक्त करियर को दिया. उन्होंंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि आज की पीढ़ी में यह है या नहीं. आमिर दिलीप कुमार को फॉलो करते हैं. शाहरुख काम कर रहे हैं और सलमान भी अच्छा कर रहे हैं. 93 वर्षीय अभिनेता के किसी अधूरे सपने के बारे में पूछने पर सायरा ने कहा, ‘‘नहीं उन्होंंने हर तरह की फिल्मेंं की हैं.” हालांकि 71 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि दिलीप कुमार ‘राम और श्याम’ के बाद फिल्मों को अलविदा कहना चाहते थे. उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने एक बार मुझे डरा ही दिया, यह कहकर कि ‘राम और श्याम’ के बाद वह फिल्में छोड़ना चाहते हैं. मैंने उनसे अनुरोध किया…. वह ‘आदमी’ और ‘राम और श्याम’ कर रहे थे. ‘ सायरा ने कहा, ‘‘मैंने उनसे कहा, कृपया ऐसा ना करें. मैंने उनसे काम जारी रखने को कहा. व्यक्तिगत समस्याओं के कारण कुछ परेशानी थी, और उस दौर में उन्होंने ‘क्रांति’ जैसी फिल्में की. उसके बाद उन्होंने आराम किया और जीवन का लुत्फ उठाया.