आंदोलनों की वजह से ही मिला अधिकार : प्रो भारती एस कुमार

आंदोलनों की वजह से ही मिला अधिकार : प्रो भारती एस कुमार पटना. आज महिलाएं अपने अधिकार की मांग करना छोड़ दे, तो उनके सारे अधिकार फिर से वापस ले लिये जायेंगे. इतिहास गवाह है कि महिलाओं ने जो भी अधिकार पाया है, उसमें उनके ओर से किये गये आंदोलन की महती भूमिका है. विश्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 10:45 PM

आंदोलनों की वजह से ही मिला अधिकार : प्रो भारती एस कुमार पटना. आज महिलाएं अपने अधिकार की मांग करना छोड़ दे, तो उनके सारे अधिकार फिर से वापस ले लिये जायेंगे. इतिहास गवाह है कि महिलाओं ने जो भी अधिकार पाया है, उसमें उनके ओर से किये गये आंदोलन की महती भूमिका है. विश्व की बात हो या देश स्तर पर हर जगह पर महिलाओं को आंदोलन के माध्यम से ही अधिकार प्राप्त हुए हैं. ये बातें राज्यस्तरीय सम्मेलन में पटना विवि की सेवानिवृत्त प्राे भारती एस कुमार ने कहीं. एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट में आयोजित सम्मेलन के दौरान प्रो भारती ने कहा कि महिलाओं का आंदोलन का पूरा इतिहास है. 18वीं सदी से लेकर अभी तक महिलाएं अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रही हैं. राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन एक्सन एड के सहयोग से महिला अधिकार मोरचा की ओर से किया गया था. मौके पर बिहार महिला समाज की अध्यक्ष प्रो सुशीला सहाय ने बिहार में महिला अांदोलन के प्रारंभ और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. एक्शन एड के प्रोग्राम मैनेजर सौरभ कुमार ने 33 फीसदी महिला आरक्षण पर बुनियादी ढांचे को लेकर जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन मोरचा की ऊषा ने किया. अवसर पर लगभग 8 जिलों की महिलाएं शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version