22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्ची के अपहरण का मास्टर माइंड गिरफ्तार

स्कूली बच्ची के अपहरण का मास्टर माइंड गिरफ्तारसमस्तीपुर ़ समस्तीपुर पुलिस की मदद से शनिवार की रात झारखंड पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में झारखंड की पुलिस ने जमशेदपुर के चर्चित अपहरण कांड के एक मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी समस्तीपुर के मुफस्सिल […]

स्कूली बच्ची के अपहरण का मास्टर माइंड गिरफ्तारसमस्तीपुर ़ समस्तीपुर पुलिस की मदद से शनिवार की रात झारखंड पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में झारखंड की पुलिस ने जमशेदपुर के चर्चित अपहरण कांड के एक मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी मो शमसाद के पुत्र मो हुमायूं बताया जाता है. रविवार को एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 11 अगस्त 2015 को जमशेदपुर के बिस्टूपुर थाना क्षेत्र में स्थित लोयला स्कूल में पढ़ने वाली पांच वर्ष की एक बच्ची सोरेन कन्डुलना का अपहरण कर लिया गया था. अपहरण के बाद अपराधियों द्वारा चार लाख की फिरौती मांगी गयी थी. इस घटना को लेकर जमशेदपुर गोलमुड़ी निवासी उक्त बच्ची के पिता सावना कन्डुलना ने बिस्टूपुर थाने में अपहरण की एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. बच्ची के घर वालों को अपहरण की जानकारी उस समय लगी थी जब वह स्कूल खत्म होने के बाद स्कूल की टेंपो से अपने घर नहीं पहुंची. उधर, घटना के बाद बढ़ी पुलिसिया दबिश के कारण अपहरणकर्ताओं ने बच्ची को पांच दिनों बाद छोड़ दिया था. एसपी के मुताबिक बच्ची के बरामद होने के बाद ज्योति नाम की एक युवती ने पुलिस के समक्ष सेरेंडर किया था और अपहरण की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली थी. जो फिलहाल जेल में बंद है. झारखंड पुलिस के एएसआई सह कांड के अनुसंधानक केपी मंडल के अनुसार ज्योति के स्वीकारोक्ति एवं कॉल डिटेल से ही इस अपहरण कांड के मास्टर माइंड का खुलासा हुआ. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक ने घटना को अंजाम देने के लिए ही उक्त युवती को अपने प्रेमजाल में फांसा था और उक्त युवती के साथ मिलकर अपहरण की इस घटना को अंजाम दिया था. लेकिन बच्ची की बरामदगी के बाद अपने आप को फंसते देख इस साजिश में शामिल युवती ज्योति पुलिस के समक्ष समर्पण कर दी और मामले का खुलासा हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें