कैदी की मौत पर गुस्साये परिजन, सड़क जाम
कैदी की मौत पर गुस्साये परिजन, सड़क जाममोतिहारी . सेंट्रल जेल मोतिहारी के विचाराधीन कैदी जयश्री मलिक की मौत हो गयी. रविवार की सुबह तबीयत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल लाया गया. इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. वह कोटवा थाना के मच्छरगांवा का रहने वाला था. हत्या के आरोप में […]
कैदी की मौत पर गुस्साये परिजन, सड़क जाममोतिहारी . सेंट्रल जेल मोतिहारी के विचाराधीन कैदी जयश्री मलिक की मौत हो गयी. रविवार की सुबह तबीयत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल लाया गया. इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. वह कोटवा थाना के मच्छरगांवा का रहने वाला था. हत्या के आरोप में पुलिस ने उसे 24 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. जयश्री की मौत की खबर परिजनों को मिली. परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. पोस्टमार्टम की प्रतीक्षा में चार बजे शाम तक भूखे प्यासे अस्पताल में डटे रहे, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि पोस्टमार्टम यहां नहीं होगा. इसके लिए मुजफ्फरपुर जाना पड़ेगा, उनका गुस्सा भड़क गया. पोस्टमार्टम हाउस से शव को उठा अस्पताल चौक पर रख सड़क को जाम कर दिया.