व्यवसायी के कर्मी से 14 लाख छीने !
व्यवसायी के कर्मी से 14 लाख छीने !मधुबनी जयनगर/बासोपट्टी ़ अनुमंडल के बासोपट्टी थाने के सिमराही ईंट चिमनी के पास एक व्यवसायी के कर्मी से 14 लाख रुपये छीन लेेने का मामला सामने आया है. घटना उस समय हुई जब कर्मी रुपये लेकर बाइक से बासोपट्टी जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों […]
व्यवसायी के कर्मी से 14 लाख छीने !मधुबनी जयनगर/बासोपट्टी ़ अनुमंडल के बासोपट्टी थाने के सिमराही ईंट चिमनी के पास एक व्यवसायी के कर्मी से 14 लाख रुपये छीन लेेने का मामला सामने आया है. घटना उस समय हुई जब कर्मी रुपये लेकर बाइक से बासोपट्टी जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये. हालांकि पुलिस इस घटना को संदेहास्पद मान रही है. मामले में व्यवसायी कुछ बोलने से कतरा रहा है. बासोपट्टी बाजार के व्यवसायी राधे साह का कर्मी अरुण महतो रविवार सुबह जयनगर के अरुण जर्दा वाले के यहां से 14 लाख रुपये लेकर बासोपट्टी निवासी राधे साह को रकम पहुंचाने बाइक से जा रहा था. इसी दौरान सिमराही ईंट चिमनी के पास एनएच 104 पर पीछे से दो बाइक सवार अपराधियों ने चलते हुए उससे बैग छीन लिया और भाग गये.