विकलांगों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

विकलांगों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभसंवाददाता, पटना विकलांग अधिकार मंच के प्रदेश सचिव दीपक कुमार ने कहा कि विकलांगों को सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. नौबतपुर में विकलांगता प्रमाण पत्र की कालाबाजारी को उदाहरण बताते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरे बिहार में विकलांगता प्रमाण पत्र हेतु विकलांगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 11:17 PM

विकलांगों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभसंवाददाता, पटना विकलांग अधिकार मंच के प्रदेश सचिव दीपक कुमार ने कहा कि विकलांगों को सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. नौबतपुर में विकलांगता प्रमाण पत्र की कालाबाजारी को उदाहरण बताते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरे बिहार में विकलांगता प्रमाण पत्र हेतु विकलांगों को परेशान के साथ पैसे लिए जा रहे हैं तथा गैर विकलांगों को भी विकलांगता प्रमाण पत्र दे दिया जा रहा है. विकलांगता प्रमाण पत्र या रेलवे रियायत प्रमाण पत्र बनवाने में महीनों चक्कर लगवाया जा रहा है. विभाग ने विकलांगता प्रमाणीकरण को सरलीकरण तो कर दिया गया है जिसमें विकलांगों को एक सप्ताह में प्रमाण पत्र उपलब्ध हो जाये परंतु ना तो इसे अस्पताल लागू कर रहा और ना ही इसकी कोई सुधि लेने वाला है. उन्होंने कहा कि अगर प्रमाणीकरण, पेंशन और रेलवे रियायत प्रमाण पत्र के समस्या को जल्द समाधान नहीं किया जायेगा तो इसके लिए आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version