कॉल ड्रॉप: कंपनियोें को फटकार
कॉल ड्रॉप: कंपनियोें को फटकारटॉवरों को ढूंढ़ना मेरा काम नहीं : रविशंकर नयी दिल्ली : कॉल ड्रॉप के मुद्दे पर दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को दूरसंचार ऑपरेटरों को एक बार फिर चेतावनी दी. कहा कि टॉवरों को ढूंढ़ना मेरा काम नहीं है. वे अपने नेटवर्क में सुधार करें या फिर गंभीर कार्रवाई का […]
कॉल ड्रॉप: कंपनियोें को फटकारटॉवरों को ढूंढ़ना मेरा काम नहीं : रविशंकर नयी दिल्ली : कॉल ड्रॉप के मुद्दे पर दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को दूरसंचार ऑपरेटरों को एक बार फिर चेतावनी दी. कहा कि टॉवरों को ढूंढ़ना मेरा काम नहीं है. वे अपने नेटवर्क में सुधार करें या फिर गंभीर कार्रवाई का सामना करें. प्रसाद ने कहा, दूरसंचार कंपनियों को नेटवर्क में सुधार करना चाहिए. यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो परिणाम गंभीर होंगे. दूरसंचार ऑपरेटर कॉल ड्रॉप का ठीकरा मोबाइल टॉवरों की कमी पर फोड़ते रहते हैं. इस समस्या से निबटने के लिए ट्राई ने एक मुआवजा नीति पेश की है, जिसके तहत दूरसंचार कंपनियों को एक जनवरी से प्रति कॉल ड्रॉप पर एक रुपए की दर से भुगतान करना होगा. इसमें प्रति ऐसे तीन कॉलों की सीमा होगी. केंद्रीय मंत्री ने बहुत स्पष्ट शब्दों में कहा, ‘‘दूरसंचार कंपनियां वॉयस कॉलों की कीमत पर डेटा पर ध्यान नहीं दे सकतीं.” प्रसाद ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता एमटीएनएल का निजीकरण नहीं, बल्कि उसके स्वास्थ्य में सुधार करना है. डिजिटल वित्तीय समावेशीकरण में डाकघरों की ‘‘बडी भूमिका” स्वीकार करते हुए प्रसाद ने कहा कि उन्हें ई-कॉमर्स क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह ‘‘कॉल ड्रॉप मंत्री” के तौर पर कुख्यात नहीं होना चाहते. प्रसाद ने पहले कहा था कि ऑपरेटरों को सेवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए अपने नेटवर्क को दुरस्त करना चाहिए. भाषा प्रिय मीना दि91 12132147 दि नननन