बाइक व टेंपो में टक्कर, मौत
दोस्तों के साथ बाइक से दनियावां जा रहा था युवक फतुहा : थाना क्षेत्र के कोलहर पुल के पास एक बाइक और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत हो गयी और एक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार जफराबाद निवासी अनुज कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र विक्की अपने दो मित्रों के […]
दोस्तों के साथ बाइक से दनियावां जा रहा था युवक
फतुहा : थाना क्षेत्र के कोलहर पुल के पास एक बाइक और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत हो गयी और एक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार जफराबाद निवासी अनुज कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र विक्की अपने दो मित्रों के साथ बाइक से दनियावां जा रहा था.
उसके दोनों दोस्त रास्ते में बाइक से उतर गये. विक्की जैसे ही कोलहर पुल के पास पहुंचा सामने से आ रहे एक टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी.
इस हादसे में घटनास्थल पर ही विक्की की मौत हो गयी, जबकि टेंपो सवार एक यात्री नालंदा जिले के नगरनौसा थाने के मणिचक गावं निवासी जगदेव प्रसाद का पुत्र सुधीर कुमार गिर कर घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को फतुहा अस्पताल में भरती कराया. मृतक के परिजनों व पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस के पहुंचने से पूर्व परिजन लाश लेकर घर चले गये.