महालेखाकार की टिप्पणी को सरकार गंभीरता से ले : सुशील कुमार मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि संसद में पिछले सप्ताह पेश महालेखाकार की रिपोर्ट में बिहार में धान की खरीद और चावल कुटाई में बरती गई अनियमितताओं पर गंभीर टिप्पणियां की गयी हैं. राज्य सरकार को इसे गंभीरता से लेकर उच्चस्तरीय जांच कराने व दोषियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 4:11 AM
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि संसद में पिछले सप्ताह पेश महालेखाकार की रिपोर्ट में बिहार में धान की खरीद और चावल कुटाई में बरती गई अनियमितताओं पर गंभीर टिप्पणियां की गयी हैं. राज्य सरकार को इसे गंभीरता से लेकर उच्चस्तरीय जांच कराने व दोषियों पर कार्रवाई करने के साथ ही चावल मिलों से उन दो करोड़ से ज्यादा बोरों की वसूली करनी चाहिए, जिन्हें राज्य खाद्य निगम को अब तक वापस नहीं किया गया है.
इस बार हो रही धान की खरीद में पूर्व की गलतियों को दुहराने से बचने की जरूरत है. सात जिलों औरंगाबाद, नालंदा, रोहतास, कैमूर, पूर्वी चाम्पारण, भोजपुर और पटना के ऑडिट परीक्षण में महालेखाकार ने पाया कि वर्ष 2011–12 से लेकर 2013–14 के बीच 944 मिलों को धान भर कर आपूर्ति किये गये दो करोड़ 23 हजार 873 बोरों को वापस नहीं किया गया.
जिससे राज्य खाद्य निगम को 43 करोड़ 58 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही सरकार को 670 करोड़ के 3 लाख 32 हजार मे. टन चावल भी मिलों ने वापस नहीं किया है. इसके साथ ही महालेखाकार ने तीन जिलों पटना, भोजपुर और पूर्वी चम्पारण में धान और चावल की ढुलाई में भी भारी अनियमितता पाई है. ट्रकों से ढुलाई नहीं करके बड़े पैमाने पर ऑटो रिक्शा, जीप, लोडर, पीकअप और डेलिवरी वैन से की गई. महालेखाकार ने यह टिप्पणी भी की है कि बिहार में चावल मिलों के चयन में पारदर्शी प्रक्रिया नहीं अपनाई गई तथा मिलों की क्षमता का भौतिक निरीक्षण किए बिना उन्हें धान की आपूर्ति की गई.
इसके अलावा पैक्सों के साथ मिलों को जो टैगिंग किया गया उसमें दूरी का ख्याल नहीं रखा गया. राज्य सरकार को अविलम्ब महालेखाकार की इन टिप्पणियों पर उच्चस्तरीय जांच कराने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version