profilePicture

योजना शाखा से 66 चेक गायब, तीन से निकासी

पटना: जिला योजना शाखा से अवैध निकासी के मामले की जांच के लिए डीडीसी सीमा त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम ने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है. इसमें 66 चेक गायब होने की बात कही गयी है. डीडीसी ने बताया कि 66 में से 63 चेकों से निकासी नहीं होने का प्रमाण मिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2013 6:59 AM

पटना: जिला योजना शाखा से अवैध निकासी के मामले की जांच के लिए डीडीसी सीमा त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम ने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है. इसमें 66 चेक गायब होने की बात कही गयी है.

डीडीसी ने बताया कि 66 में से 63 चेकों से निकासी नहीं होने का प्रमाण मिला है. तीन चेकों से 5.56 करोड़ रुपये की निकासी हुई, जबकि चौथे से हुई निकासी का वॉल्यूम पता नहीं लग रहा. उन्होंने कहा कि चूंकि प्राथमिक स्तर पर नाजिर ही चेक का कस्टोडियन होता है, इसलिए चेक गायब होने के मामले में उसे दोषी पाया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम आगे की कार्रवाई करेंगे.

एसएमएस अलर्ट से नहीं जुड़ा था योजना खाता : अवैध निकासी मामले में वरीय अधिकारियों की लापरवाही सामने आयी है. निजी खाते से लेकर सरकारी बैंक खाते में राशि की जमा या निकासी होने पर एसएमएस अलर्ट का प्रावधान है. मगर 5.56 करोड़ रुपये की अवैध निकासी में अधिकारी को एसएमएस आया या नहीं, इसको लेकर संदेह की स्थिति है.

Next Article

Exit mobile version