ह्यवजीरह्ण के लिए बिग बी, फरहान ने गाया गीत

‘वजीर’ के लिए बिग बी, फरहान ने गाया गीतआगामी हिंदी फिल्म ‘वजीर’ के कलाकार अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर ने एक साथ मिलकर दोस्ती पर आधारित एक गीत गाया है. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें वह माइक के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं. अमिताभ ने तस्वीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:26 PM

‘वजीर’ के लिए बिग बी, फरहान ने गाया गीतआगामी हिंदी फिल्म ‘वजीर’ के कलाकार अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर ने एक साथ मिलकर दोस्ती पर आधारित एक गीत गाया है. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें वह माइक के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं. अमिताभ ने तस्वीर का शीर्षक लिखा है- फिल्म ‘वजीर’ के लिए गीत की रिकॉडिंग.इस गीत के बोल ‘अंतरंगी यारी’ है, जो कथित तौर पर फिल्म के अंत में होगा. उल्लेखनीय है कि प्रचार के लिए तस्वीरों में दोनों अभिनेता गीत रिकॉडिंग के दौरान मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फरहन गीत गाने के दौरान गिटार पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित फिल्म ‘वजीर’ का निर्देशन बिजय नाम्बियार ने किया है.

Next Article

Exit mobile version