पटना : विपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि इन दिनों दिन ठंढ का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है . गरीब-गुरबों व बेसहारा लोगों के लिए सरकारी इंतजाम धरातल पर घोषणाओं के अतिरक्ति कुछ दिख नहीं रहा है . बस घोषणाओं तक ही गरीबों की चिंता करती है नीतीश सरकार.
डॉ. कुमार ने कहा कि 10 दिसम्बर को आपदा प्रबंधन ने ठंढ से गरीबों को बचाने के लिए अलाव, टेंट, कंबल आदि की व्यवस्था करने सम्बन्धी आदेश निर्गत कर अपनी जवाबदेही पूरी समझ बैठ गई . जबकि सड़को के किनारे, चौक चौराहों , रैन बसेरों, स्लम बस्तियों आदि किसी जगह पर न तो कम्बल का वितरण हो रहा हैऔरना ही अलाव की व्यवस्था नजर आ रही है और न ही कहीं टेंट लगता दिख रहा है . उन्होंने सरकार से मांग की कि गरीबों के लिए झारखण्ड जैसी दाल-भात योजना शुरू की जाए . साथ ही बढ़ते ठंढ को देखते हुए गरीबों. बेसहारों के लिए जल्द से जल्द अलावा टेंट और मुफ्त कम्बल वितरण आदि की व्यवस्था की जाए .