पटना सिटी की खबरें दो
पटना सिटी की खबरें दो आठ घंटे बत्ती रही गुल, पानी का संकट प्रतिनिधि, पटना सिटी पावर सब स्टेशन मीना बाजार से जुड़े पांचों फीडर की बिजली सोमवार को आठ घंटे से भी अधिक समय तक बंद रही. रेल पोल लगाने, तार बदलने व तकनीकी कार्य कराने के लिए सब स्टेशन से जुड़े पांचों फीडर […]
पटना सिटी की खबरें दो आठ घंटे बत्ती रही गुल, पानी का संकट प्रतिनिधि, पटना सिटी पावर सब स्टेशन मीना बाजार से जुड़े पांचों फीडर की बिजली सोमवार को आठ घंटे से भी अधिक समय तक बंद रही. रेल पोल लगाने, तार बदलने व तकनीकी कार्य कराने के लिए सब स्टेशन से जुड़े पांचों फीडर की बिजली सुबह साढ़े 11 से शाम साढ़े छह बजे तक बंद रही. हालांकि निर्धारित समय के अनुसार सुबह 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद कर तकनीकी कार्य होना था. लेकिन, शाम साढ़े छह बजे के आसपास बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. गुलजारबाग विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मो कैसर परवेज व एसडीओ मो सज्जाद ने बताया कि सब स्टेशन से जुड़े पांच फीडर सिटी, महाराजगंज, बेस्ट, पश्चिम दरवाजा व चौक की बिजली बंद कर 33 हजार के हाइटेंशन व एलटी तार लगाने तथा मेंटेनेंस का कार्य कराया गया. जिससे मीना बाजार, महाराजगंज गुलजारबाग, पश्चिम दरवाजा, पटनदेवी, मेहंदीगंज, दीपनगर, गुजरी बाजार, गुरहट्टा, पुरानी सिटी कोर्ट, भद्र घाट समेत अन्य मुहल्लों की बिजली गुल थी. इसी प्रकार एनएमसीएच सब स्टेशन से जुड़े बिस्कोमान फीडर की बिजली दस से चार बजे तक व सुल्तानगंज फीडर की बिजली रात्रि 11 से चार बजे सुबह तक बंद रखी गयी. बिजली गुल रहने की स्थिति में लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ा. बंद रहेगा तीन फीडरपटना सिटी. अशोक राजपथ पर रेल पोल लगाने के लिए मंगलवार की रात 11 से सुबह चार बजे तक सब स्टेशन मीना बाजार से जुड़े महाराजगंज फीडर की बिजली बंद रहेगी. विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मो कैसर परवेज ने बताया कि फीडर बंद रहने की स्थिति में पटनदेवी काॅलोनी, पटनदेवी गड़हा पर, महावीर घाट, भद्र घाट, प्रणामी मंदिर समेत अन्य जगहों की बिजली गुल रहेगी. इधर गायघाट सब स्टेशन से जुड़े गायघाट व त्रिपोलिया फीडर की बिजली ब्रेकर लगाने को लेकर मंगलवार को 12 से तीन बजे तक बंद रहेगी. प्रासंगिक है गुरु तेग बहादुर का जीवन दर्शन पटना सिटी. सिख पंथ के नवम गुरु तेग बहादुर जी महाराज का जीवन दर्शन प्रासंगिक है. भारतीय संस्कृति की रक्षा में शहीद होनेवाले गुरु महाराज ने अपने जीवन दर्शन में राम की महिमा को भी मंडित किया है. ये बातें सोमवार को गुरुवाणी मर्मज्ञ प्रो लाल मोहर उपाध्याय रची पुस्तक गुरु तेग बहादुर हिंद दी चादर का विमोचन करते हुए वक्ताओं ने कहीं. गुरुवाणी प्रचार सेवा केंद्र की ओर से प्रकाशित पुस्तक का विमोचन पंजाबी बिरादरी के अध्यक्ष सरदार गुरदयाल सिंह हंसपाल ने किया. पुस्तक में गुरु तेग बहादुर की वाणी में राम नाम की महिमा का भी वर्णन है. मौके पर महंत ब्रजेश मुनि, श्याम सुंदर सर्राफ, मनप्रीत सिंह, परविंदर सिंह, प्रेम सिंह, जगजीवन सिंह, रवींद्र सिंह, रामसुरेश दूबे, शिवकांत तिवारी, बेबी कुमारी, माधुरी पांडे, तारकेश्वर पांडे समेत अन्य मौजूद थे. दीदारगंज से दो बाइकें चोरी पटना सिटी. दीदारगंज थाना क्षेत्र से दो बाइकों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. टेढ़ी पुल के समीप से अवधेश राय की व कसार गांव से मन्नू कुमार की बाइक चोरी गयी है. पीड़ितों की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है. जिसमें पुलिस छानबीन की बात कह रही है. जब्त टैंकर लॉरी से तेल की चोरी पटना सिटी. बाइपास थाना क्षेत्र के करमलीचक के समीप खनन विभाग की ओर से एक तेल टैंकर लॉरी को जब्त किया गया था. जब्त टैंकर लॉरी से बीते रविवार की रात तेल की चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच पुलिस वहां पहुंच गयी. हालांकि टीम को देखते ही तेल निकालने में लगे दो लोग फरार हो गये. जबकि पुलिस मौके पर से एक मालवाहक वाहन व गैलन को बरामद किया है. थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि एएसआइ रमेश प्रसाद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी में कार्रवाई कर रही है. अवैध बालू ढुलाई की प्राथमिकी पटना सिटी. अवैध ढंग से एक ही चलान पर बालू ढुलाई करने की प्राथमिकी बाइपास थाना में दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि वंशीधर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर रंजीत कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में मालसलामी निवासी बच्चा प्रसाद को आरोपित किया है. जिसमें कहा गया है कि गोप घाट से अवैध ढंग से बालू निकाला जा रहा है. इसमें एक ही चलान का इस्तेमाल किया जा रहा है. पुलिस दर्ज मामले में छानबीन की बात कह रही है. मोहम्मद साहिब की जयंती पर जुलूस-ए-मोहम्मदिया 23 को पटना सिटी. अंजुमन-ए-मोहम्मदिया की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष मो शमशाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न मुहल्लों से आये काफिला-ए-मोहम्मदिया के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में तय हुआ कि 23 दिसंबर को जुलूस-ए-मोहम्मदिया पश्चिम दरवाजा से निकाला जायेगा, जो अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते उर्दू मैदान मंगल तालाब तक आयेगा. बैठक में काफिला-ए-मोहम्मदिया के प्रतिनिधियों को एक-दूसरे के काफिला के बीच दूरी बना कर चलने, आतिशबाजी नहीं करने व लाउडस्पीकर की आवाज कम रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में सैयद बजीउद्दीन अहमद, सैयद बलीउद्दीन, इबरार अहमद रजा, मेराज जेया, हसन इमाम, अख्तर अली, डॉ एकबाल, सैयद फैजूर रहमान, वसीम अख्तर, अब्दुल लतीफ, परवेज अहमद, सचिव अब्दुल लतीफ, समी अहमद, मोइउद्दीन, मो अजमेरी, मो नौशाद, मो जाफर व मो सुल्तान समेत अन्य मौजूद थे. टीएमटी मशीन चालू पटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के सर्जिकल आइसीयू के समीप में खराब पड़े टीएमटी मशीन को दुरूस्त कर चालू कर दिया गया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ संतोष कुमार ने बताया कि निश्चेतना विभाग के अधीन आनेवाले उक्त मशीन के चालू होने से हार्ट रोगियों को जांच में सुविधा मिलेगी. मशीन से यह पता चलेगा कि मरीज को चेस्ट पेन किस वजह से है. अधीक्षक ने फिर दोहराया कि रोगियों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए अस्पताल में कार्य-संस्कृति विकसित की गयी है.