सरकारी भूमि पर स्थानीय लोगों का रैयती होने का दावा
सरकारी भूमि पर स्थानीय लोगों का रैयती होने का दावा – डीएम ने किया दियारा क्षेत्र का निरीक्षणसंवाददाता, पटना बाढ़ अनुमंडल के कसहा दियारा क्षेत्र में 290 एकड़ सरकारी भूमि को स्थानीय लोग रैयती होने का दावा कर रहे हैं. यह जमीन बरौनी थर्मल पाॅवर को पहले ही प्रशासन द्वारा हस्तांतरित किया गया है. डीएम […]
सरकारी भूमि पर स्थानीय लोगों का रैयती होने का दावा – डीएम ने किया दियारा क्षेत्र का निरीक्षणसंवाददाता, पटना बाढ़ अनुमंडल के कसहा दियारा क्षेत्र में 290 एकड़ सरकारी भूमि को स्थानीय लोग रैयती होने का दावा कर रहे हैं. यह जमीन बरौनी थर्मल पाॅवर को पहले ही प्रशासन द्वारा हस्तांतरित किया गया है. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने विवाद को जानने के लिए सोमवार को कसहा दियारा क्षेत्र का निरीक्षण किया. डीएम ने भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अंचल अधिकारी द्वारा प्रस्तुत कागजात एवं नक्शा का अवलोकन करते हुए भूमि का निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों द्वारा भी अपने पक्ष में दस्तावेज प्रस्तुत किये गये. अपर समाहर्ता को निर्देश दिया गया कि वे स्थानीय लोगों द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे दस्तावेज की कॉपी प्राप्त करें. सभी दस्तावेजों की समीक्षा के बाद अंतिम निर्णय लिया जायेगा. निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता, बाढ़ एसडीओ, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बाढ़, एसडीपीओ तथा बरौनी थर्मल पावर के पदाधिकारीगण उपस्थित थे.