जेल भेजने की तैयारी

पटना़ : दवा के अवैध कारोबारियों का नेटवर्क जबरदस्त ढंग से फैला हुआ है. इनमें कई ऐसे दवा व्यवसायी हैं, जिनके पास दवा दुकान का लाइसेंस नहीं है, वे लाखों रुपये की दवा हर माह मार्केट में सप्लाइ कर रहे हैं. खुलासा औषधि विभाग ने सोमवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद किया. शेखपुरा स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:10 AM
पटना़ : दवा के अवैध कारोबारियों का नेटवर्क जबरदस्त ढंग से फैला हुआ है. इनमें कई ऐसे दवा व्यवसायी हैं, जिनके पास दवा दुकान का लाइसेंस नहीं है, वे लाखों रुपये की दवा हर माह मार्केट में सप्लाइ कर रहे हैं.
खुलासा औषधि विभाग ने सोमवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद किया. शेखपुरा स्थित एक दवा दुकान पर पिछले दिनों मारे गये छापे की जांच रिपोर्ट सोमवार को पेश की गयी. इस रिपोर्ट में पाया गया था कि यह दवा दुकान बिना लाइसेंस लिये हर महीने 18 लाख एक हजार रुपये की दवा बेचने का काम कर रही थी.
ड्रग इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि फर्जी तरीके से दवा बेचने के आरोप में ड्रग एक्ट चेप्टर चार की धारा के अंतर्गत 120 और 420 का मुकदमा दर्ज किया गया है. औषधि विभाग के अनुसार उस दवा दुकान को सप्लाइ करने वाली दवा कंपनी पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. कागजी कार्रवाई के बाद अब दवा व्यवसायी को जेल भेजने की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version