10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं पानी रिस रहा, तो कहीं नहीं लगे दरवाजे

बदहाली.भवन निर्माण विभाग के 26 गोदामों का हाल पटना : सरकार ने गाेदाम बनाने का निर्णय लिया, एजेंसी चयनित हुई, गोदाम बने भी. पैसे का भुगतान भी हो गया. अब जाकर नये गोदामों की पोल खुल रही है. भवन निर्माण विभाग ने जो गोदाम बनाकर खाद्य आपूर्ति विभाग को सौंपी है , वह आधा-अधूरा है. […]

बदहाली.भवन निर्माण विभाग के 26 गोदामों का हाल
पटना : सरकार ने गाेदाम बनाने का निर्णय लिया, एजेंसी चयनित हुई, गोदाम बने भी. पैसे का भुगतान भी हो गया. अब जाकर नये गोदामों की पोल खुल रही है. भवन निर्माण विभाग ने जो गोदाम बनाकर खाद्य आपूर्ति विभाग को सौंपी है , वह आधा-अधूरा है.
किसी से पानी रिस रहा तो किसी में दरवाजे नहीं लगाये गये हैं. खाद्य व आपूर्ति विभाग से शिकायत मिलने के बाद भवन निर्माण विभाग ने गोदाम में गड़बडी को लेकर कार्रवाई करने का मन बनाया है. विभाग ने इस संबंध में रिपोर्ट तलब किया है. इसके अलावा विभाग द्वारा गोदाम का रिपेयर करा कर खाद्य व आपूर्ति विभाग को हैंड ओवर किया जायेगा.
क्या है मामला : कृषि रोड मैप के तहत अनाज को सुरक्षित रखने के लिए गोदाम का निर्माण हुआ. लेकिन, निर्माण में गड़बड़ी को लेकर अनाज को सुरक्षित रखना समस्या बन गयी . नये गोदाम में भी कहीं छत चूने की समस्या है तो कहीं फर्श के टूटने से अनाज रखने में समस्या हो रही है. गोदाम के निर्माण में सुरक्षित अनाज को रखने के लिए बने गोदाम में कहीं फर्श टूटा-फूटा है तो कहीं खिड़की टूटी है. किसी गोदाम में खिड़की में शीशा नहीं है.
गोदाम का निर्माण गहराई में होने की वजह से लोडेड ट्रक से अनाज उतारने में परेशानी हो रही है. दिवार में दरार आने से कई गोदाम के पूरे ढांचा के अस्तित्व पर संकट है. अनाज उतारने के लिए बनाये गये प्लेटफॉर्म के चौड़ा नहीं होने से अनलोड होने में कठिनाई हो रही है. पटना के दानापुर में बाजार समिति के पास बने दो हजार मीटरिक टन क्षमता के गोदाम में फर्श क्षतिग्रस्त है. छत से पानी टपकता है. मधेपुरा के मुरलीगंज में बने गोदाम का छतरी उड़ गया है.
पूर्णिया के बनमनखी में पांच हजार मीटरिक टन के बने दो गोदाम का जीसीआई सीट उड़ा हुआ है. समस्तीपुर के पूसा में बिना बिजली वायरिंग किया हुआ गोदाम तैयार किया गया है. एक साल में ही गोदाम में कई सारी गड़बड़ियां होने लगी हैं.
गोदाम में इस तरह के विभिन्न तरह की गड़बड़ियों को लेकर खाद्य व आपूर्ति विभाग परेशान है. विभाग की यह परेशानी है कि टूटे हुए फर्श पर अनाज किस तरह रखा जायेगा. दिवार में आयी दरार से गोदाम गिरने की नौबत नहीं हो. विभाग ने गोदाम के निर्माण में हुयी गड़बड़ी को लेकर आपत्ति व्यक्त की है. विभाग ने गड़बड़ी वाले 26 गोदाम की सूची भवन निर्माण विभाग को दिया है. इन गोदाम का निर्माण भवन निर्माण विभाग व बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने कराया है.
आठ जिले में गोदाम में गड़बड़ी की शिकायत
सरकार ने कृषि रोड मैप के तहत अनाज को सुरक्षित रखने के लिए सभी जिले में गोदाम का निर्माण करा रही है. पांच सौ मीटरिक टन से लेकर पांच हजार मीटरिक टन के गोदाम का निर्माण किया जा रहा है. आठ जिले में हुए गोदाम निर्माण में गड़बडी दिखने लगी है. पटना में दो, बेगूसराय में पांच, नालंदा में नौ, गोपालगंज, पूर्णिया व मधेपुरा में एक-एक, समस्तीपुर में चार व भागलपुर में दो गोदाम के निर्माण में गड़बड़ी पायी गयी है.
नोट : जानकारों के अनुसार गोदाम निर्माण करनेवाले कांट्रैक्टर को तीन साल तक उसका मेंटेनेंस करना है. भवन निर्माण विभाग के सूत्र ने बताया कि क्षतिग्रस्त गोदाम का रिपेयर करा कर खाद्य व आपूर्ति विभाग को सौंपा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें